Lila Seth Book : पिता बेटे को जवाब रटाकर लाया कोर्ट, बंद कमरे में जज ने एक मिनट में खोल दी पोल

Newz Fast
5 Min Read
Lila Seth Book
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Newz Fast, New Delhi, Lila Seth Book : भारत की पहली महिला हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस लीला सेठ (Lila Seth) थीं। उन्होंने सबसे पहले दिल्ली हाईकोर्ट में काम किया, उसके बाद साल 1991 में उनका हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में तबादला हो गया था। इस दौरान उन्होंने सैंकड़ों कैसों की सुनवाई की और फैसले दिए थे। इस दौरान उनके साथ हुई घटनाओं को उन्होंने एक किताब में दर्ज किया, जिसका नाम था घर और अदालत।

उस किताब लीला सेठ (Lila Seth) लिखती हैं कि भाषा का सही शब्दों और वाक्य में प्रयोग करना एक लेखक और वकील का सबसे बड़ा हथियार होता है। इन दोनों चीजों की ही बचपन में काफी ज्यादा अहमियत होती है। लीला सेठ ने बताया कि ये बता उन्हें तब पता लगी जब वह एक मामले की सुनवाई कर रही थीं। एक केस उनके पास आया, जिसमें माता और पिता एक दूसरे से अलग होना चाहते थे और वो दोनों बच्चे की कस्टडी के लिए एक दूसरे के साथ झगड़ा कर रहे थे। मामला कोर्ट में आ जाता है।

कोर्ट में आया बच्चा

एक दिन उस मामले में सुनवाई चल रही थी, उस दौरान वह बच्चा भी कोर्ट में आया हुआ था। लीला सेठ ने बताया कि मैं उस बच्चे को अपने चैंबर में ले गई, ताकि में उससे पूछ सकूं कि उसके लिए क्या सही है। जब मैंने उसे बच्चे से पूछा कि तुम किसके साथ अपना जीवन व्यतीत करना चाहते हो। जिस पर बच्चे ने अंग्रेजी में जवाब दिया कि वह अपने पिता के साथ रहना चाहता है।

जब मैंने इस पर सवाल पूछा कि वह पिता के साथ ही क्यों रहना चाहता है, तो उस बच्चे ने बताया कि उसके पिता उसे बहुत प्यार करते हैं। जब मैंने पूछा कि तुम्हारी मां तुमसे प्यार नहीं करती, तो उस बच्चे ने कोई जवाब नहीं दिया और एकदम से चुप्प हो गया।

Also Read this- Vada Pav Girl : वड़ा पाव गर्ल को पुलिस ने किया गिरफ्तार? वीडियो जारी कर बताई पूरी बात

लीला सेठ ने अपनी किताब में आगे लिखा कि जब उसने बच्चे से पूछा कि उसे उसके पिता का घर अच्छा लगता है। तो बच्चे ने जवाब में कहा कि उसे अच्छा लगता है और वह उन्हीं के साथ में रहना चाहता है। जिस पर उसने पूछा कि तुमने पूरी तरह से सोच लिया है। तो बच्चे ने कहा कि उसके पिता उसे बहुत प्यार करते हैं और वह उन्हीं के साथ में रहेगा।

ऐसे पकड़ा जज ने झूठ-

लीला सेठ ने किताब में लिखा कि जब वह बच्चे सवाल जवाब कर रहीं थी तो उस समय बच्चा काफी टेंशन में था। कुछ समय रूकने के बाद मैंने जब बच्चे से हिंदी में पूछा कि अब बताओ आप किसके साथ रहना चाहते हो। तो बच्चे ने तपाक से जवाब दिया और कहा कि वह अपने नाना नानी के साथ रहना चाहता है। कहने लगा कि वह उसे बहुत प्यार करते हैं। वहीं जब मैं उनके साथ रहूंगा तो अपनी मां से भी मिल सकुंगा जो कभी कभी वहां पर आती है।

बच्चे ने लीला सेठ को बताया कि कई साल तक वह अपने नाना नानी के साथ ही रहता था। जिसके बाद उसकी मां को शहर में नौकरी मिल गई तो उसके पिता वहां पर ले आए। जिसके बाद वह रोने लग जाता है।

Also Read this- Lapete 2 गाने पर सपना चौधरी ने चुन्नी हिलाकर किया डांस, लोगों ने बनाई वीडियो

रटे रटाए थे सारे जवाब-

जानकारी के लिए आपको बता दें कि हाईकोर्ट की भाषा अंग्रेजी है। जिसके लिए पिता बच्चे को अंग्रेजी में ही सभी जवाब रटाकर लाया था। ताकि अगर कोई पूछे तो वह उसके जवाब दे सके। लेकिन हिंदी में बात करते ही बच्चे ने पूरी कहानी बता दी। लेकिन बच्चे के मन में डर था कि कहीं उसके पिता उससे नाराज न हो जाएं।

Share This Article