Saree Cancer : साड़ी पहनने से आपको भी हो सकता है कैंसर, जानें क्या कहते हैं इस पर एक्सपर्टस

Newz Fast
4 Min Read
Saree Cancer
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Newz Fast, New Delhi Saree Cancer : आज के समय में शायद ही कोई ऐसी महिला होगी जिसने कभी साड़ी नहीं पहनी हो। क्योंकि साड़ी पहनते ही महिला की सुंदरता में चार चांद लग जाते हैं। लेकिन कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक खबर काफी वायरल हो रही है। जिसमें बताया जा रहा है कि साड़ी पहनने वाली महिलाओं को कैंसर (Saree Cancer) हो रहा है। तो चलिए जानते हैं कि इस पर एक्सपर्टस का क्या कहना है-

भारत में साड़ी (Saree) को सबसे लोकप्रीय परिधान के रूप में माना जाता है। भारतीय महिला जब साड़ी पहनी होती है तो वह एक अलग ही सुंदरता के साथ नजर आती है। वहीं साड़ी भारतीय पोषाक होने के कारण भारतीय महिला को प्रभाषित करती है।

साड़ी आज से ही नहीं प्राचीन समय ही पहनी जा रही है। साड़ी से महिला सुंदर तो बनती है, लेकिन आज के समय में सोशल मीडिया पर चल रही तर्क-वितर्क के हिसाब से अगर इससे साड़ी कैंसर (Saree Cancer) हो जाए, तो क्या आप इसे पहनना पसंद करेंगे?

Also Read this- दूध के साथ कभी न करें इन 5 चीजों का सेवन, फायदे की जगह हो जाएगा नुकसान

सोशल मीडिया पर लंबे समय से चल रहा है कि साड़ी पहनने से काफी महिलाओं को कैंसर हो रहा है। इस विषय को जानने के लिए दैनिक जागरण ने सोनीपत स्थित एंड्रोमेडा कैंसर अस्पताल में रेडिएशन ऑन्कोलॉजी के चेयरमैन डॉक्टर दिनेश सिंह से इस बारे में बातचीत की। जिसमें उन्होंने सच बताया है कि क्या सच में साड़ी पहनने से कैंसर जैसी बीमारी हो सकती है?

क्या होता है साड़ी कैंसर ?

अगर आप नाम के हिसाब से सोच रहे हैं कि साड़ी कैंसर का मतलब साड़ी बांधन से कैंसर हो जाएगा तो ये नहीं है। इसका मतलब होता है कि पेटीकोट को कसकर बांधने के कारण कैंसर जैसी बीमारी हो सकती है। जब आप साड़ी बांधते समय पेटीकोट एक जगह पर कसकर बांधते हैं और लंबे समय तक पड़ी रहती है तो इससे उसी जगह पर इरिटेशन होने लग जाती है। जिससे स्कीम में लंबे समय के बाद बदलाव शुरू हो जाता है। इसमें होने वाले बदलाव कुछ समय के बाद अल्सर बन जाते हैं और आगे जाकर कैंसर का कारण बनते हैं।

क्या साड़ी से होगा साड़ी कैंसर ?

इस जांच में डॉक्टर ने बताया कि ये भले ही कैंसर का कारण है। लेकिन आज तक ऐसे मामले सुनने में बहुत ही कम आए हैं। ऐसे मामले केवल साड़ी से ही नहीं बल्कि हम जो भी टाइट कपड़े पहनते हैं उसके कारण हो सकता है। उन्होंने बताया कि इस टाइप का कैंसर केवल साड़ी तक ही सीमित नहीं है, इसमें अगर हम कसकर पेटीकोट, धोती या फिर टाइट जींस डालते हैं उससे भी ये खतरा बढ़ सकता है।

Also Read this-  Health Tips : खाली पेट घी खाने के क्या होते हैं फायदे? जानिए सेहत से जुड़ी कुछ खास बातें

ये है बचाव का तरीका-

अगर आप घर पर ज्यादातर समय में साड़ी पहनते हैं तो आपको अपनी त्वचा में होने वाले बदलावों के बारे में जानकारी होनी चाहिए और कभी भी कुछ भी नजर आए तो आपको चिकित्सकों को जरूर दिखाना चाहिए।

Share This Article