ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके माफ करवा सकते हैं Traffic Challan, आवेदन के लिए बचे हैं सिर्फ 4 दिन

Newz Fast
3 Min Read
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Newz Fast, New Delhi, Traffic Challan : कई बार ट्रेफिक नियमों का उल्लघंन करने पर या वाहन के पूरे कागजात न होने पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाहन चालक का चालान कर दिया जाता है। ऐसे में आपके पास अपना चालान माफ करवाने का एक अच्छा मौका है। इसके लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।

कार या बाइक चलाते समय आपको ट्रैफिक नियमों (traffic rules) का पालन करना होता है। ऐसा नहीं करने की स्थिति में आपको परेशानी हो सकती है। साथ ही मोटा चालान भी भरना पड़ सकता है।

Also read this : यूपी में इस दिन से होगी तेज बारिश, गर्मी से मिलेगी राहत, जानें मौसम का हाल

अगर आपका चालान कट (traffic challan) गया है तो आप उसे माफ भी करवा सकते हैं। क्योंकि दिल्ली समेत कई राज्यों में लोक अदालत लगने जा रही हैं।

इसमें कई मामलों का निवारण किया जाएगा, लेकिन सबसे खास है कि इसमें ट्रैफिक चालान (challan kaise maaf karwaye) भी निपटाए जाएंगे।

ऐसे होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ?

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने से पहले आपको बता दें कि लोक (how to apply e-challan) अदालत में आप E-Challan का निवारण कर सकते हो। लेकिन इसके लिए आपको ऑनलाइन Appointment पहले ही लेनी होगी।

Also read this : यूपी में इस दिन से होगी तेज बारिश, गर्मी से मिलेगी राहत, जानें मौसम का हाल

11 मई को लगने जा रही लोक अदालत (E-challan process) के लिए 7 मई को स्लॉट ओपन होंगे। दिल्ली पुलिस की नोटिस साइट (https://traffic.delhipolice.gov.in/notice/lokadalat) पर जाना होगा। हालांकि अभी ये साइट बंद है।

यहां जाने के बाद आपको अपने आसपास की जगह को चुनना होगा और फिर यहां पर आपको कोर्ट नजर आएगा। यहां पर बहुत सारे स्लॉट होंगे। इसी में आपको सभी जानकारी दर्ज करनी होगी।

एक Appointment लेने के बाद एक गाड़ी का चालान (challan appointment process) ही निपटाया जाएगा। ज्यादा गाड़ियों का चालान निपटाना चाहते हैं तो आपको एक से ज्यादा Appointment लेनी होगी।

जज करेंगे फैसला-

7 मई को सुबह 10 बजे पेज ओपन हो जाएगा। लेकिन Appointment के दौरान सबसे ज्यादा ध्यान समय का ही रखना होगा। क्योंकि लेट होने की स्थिति में आपको स्लॉट (traffic challan slots) नहीं मिल जाएगा। क्योंकि बहुत तेजी से स्लॉट फुल होते हैं।

Also read this : यूपी में इस दिन से होगी तेज बारिश, गर्मी से मिलेगी राहत, जानें मौसम का हाल

कुछ ही मिनटों के लिए ये स्लॉट ओपन होते हैं। इस दौरान ही आपको सभी बुकिंग करनी होगी। एक बार बुकिंग होने के बाद आपको 11 मई को कोर्ट में जाना होगा। यहां जाने के बाद जज फैसला करेंगे कि आपको कितना भुगतान करना है। कई मामलों में पूरा चालान भी माफ हो जाता है।

Share This Article