UP Weather : यूपी में इस दिन से होगी तेज बारिश, गर्मी से मिलेगी राहत, जानें मौसम का हाल

Newz Fast
3 Min Read
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Newz Fast, New Delhi, UP Weather : उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक बता दें कि यूपी वालों को इस दिन से गर्मी से राहत मिलने वाली है। IMD ने तेज बारिश होने की संभावना जताई है। आइए नीचे खबर में जानते है मौसम का हाल-

उत्तर प्रदेश (UP Weather) में भीषण गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है. दोपहर के वक्त सूरज की तपिश के कारण लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है, लेकिन इसी बीच मौसम के ताजा अपडेट से राहत भरी खबर है. स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है.

Also Read This: पेट्रोल-डीजल के दाम हुए जारी, फटाफट देखें अपने शहर के ताजा रेट

उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने के आसार हैं. आने वाले दिनों में प्रदेश में कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है. बारिश के होने से लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिल सकती है.

स्काईमेट के मुताबिक मई के पहले हफ्ते में ही बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में 5 से 6 मई तक बादल छाए रहेंगे. इस दौरान 5 से 8 मई के बीच हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है.

इस तारीख को बारिश की संभावना (UP Weather) 

पश्चिमी यूपी में आगामी 5 मई से लेकर 8 मई तक 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाऐं चल सकती हैं. इस दौरान बादल गरजने के साथ ही हल्की बारिश होने की संभावना है.

हालांकि प्रदेश में फिलहाल भीषण गर्मी का दौर जारी है. ऐसे में अचानक मौसम बदलने से लोगों को राहत तो मिलेगी, लेकिन स्वास्थ्य पर भी इसका बुरा असर पड़ सकता है.

Also Read This: पेट्रोल-डीजल के दाम हुए जारी, फटाफट देखें अपने शहर के ताजा रेट

कहां कितना रहा तापमान

राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को 1.1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ 38.3 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. तो वहीं न्यूनतम तापमान 21.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

हरदोई में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कानपुर में 38.8 अधिकतम और 18.6 न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

लखीमपुर खीरी में अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके साथ ही अयोध्या में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम 17 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा है.

Share This Article