LPG cylinder : इन लोगों को नहीं मिलेगा LPG गैंस सिलेंडर का लाभ, करवाना होगा ये काम

Newz Fast
4 Min Read
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Newz Fast, New Delhi, LPG cylinder : घरेलू गैंस सिलेंडर का लाभ सभी लोग उठाते हैं। इस बार सरकार की तरफ से गैंस सिलेंडर उपभोक्ताओं के लिए एक जरुरी अपडेट जारी किया गया है। जिसके अनुसार अगर कोई उपभोक्ता केवाईसी नहीं करवाता हैं तो कुछ समय बाद उनकी गैंस की स्पलाई बंद कर दी जाएगी।

घरेलू एवं कमर्शियल गैस उपभोक्ताओं के लिए एक जरुरी अपडेट जारी किया गया है। इसके अनुसार केवाईसी अभियान के दौरान गैस उपभोक्ताओं को ई केवाईसी करवाना अनिवार्य होगा। ई केवाईसी नहीं करवाने वाले उपभोक्ताओं के आने वाले समय में गैस सिलेंडर
(LPG cylinder)  की सप्लाई बाधित की जा सकती है हालांकि इसके लिए अभी तक कोई फिक्स तारीख के नहीं हुई है।

Also Read : अब केवल 450 रुपये में मिलेगा सिलेंडर, बस करें ये काम

पेट्रोलियम मंत्रालय और तेल कंपनियों ने सभी घरेलू एलपीजी (LPG cylinder) उपभोक्ताओं को अपना ई केवाईसी बायोमेट्रिक सत्यापन करवाना अनिवार्य किया है। नवंबर दिसंबर महीने में इस संबंध में जारी किए गए निर्देश के बाद अब इस अभियान को तेजी से बढ़ाने के लिए शक्ति अपनाने जा रहे हैं।

ई केवाईसी करने के लिए जिस व्यक्ति के नाम से गैस कनेक्शन है उसे व्यक्ति का स्वयं उपस्थित होना जरूरी है उपभोक्ताओं को ईकेवाईसी के लिए जागरूक कर रही है एजेंसियां उनका कहना है कि समय पर यह काम करवा लिया जाएगा तो उपभोक्ताओं को बाद में परेशान नहीं होना पड़ेगा।

केवाईसी करवाने का तरीका

* पहला विकल्प : उपभोक्ता अपने एलपीजी वितरक के एजेंसी ऑफिस पर जाकर अपना बायोमेट्रिक सत्यापन करवा सकते हैं

* दूसरा विकल्प : अपने घर पर एलपीजी सिलेंडर लेकर आने वाले डिलीवेरीमैन को EKYC- बायोमेट्रिक सत्यापन करवा सकते है।

EKYC करवाने की वजह

* जो ग्राहक मर चुके हैं उनको सूची से अलग किया जाना

Also Read : अब केवल 450 रुपये में मिलेगा सिलेंडर, बस करें ये काम

* ऐसे उपभोक्ता जो दूसरी जगह रहने लग गए है उनका चिन्हिकरण करना

* सब्सिडी संबन्धित मामलो का नियमितीकरण करना

मृतक का नाम ट्रांसफर करवा दें

परिवार में जिस व्यक्ति के नाम गैंस कनेक्शन है अगर उसकी मौत हो चुकी है तो उपभोक्ताओं को उनके परिवार के सदस्य के नाम तय प्रक्रिया अपना कर गैस कनेक्शन उनके नाम ट्रांसफर करवाना होगा। इसके बाद उनके नाम पर ई केवाईसी हो जाएगी।

सुरक्षा जांच का प्रोसेज

एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए जरुरी है कि वे अपने लपीजी कनेक्शन की सुरक्षा जांच जरुर करवा लें। एलपीजी वितरक के अधिकृत व्यक्ति द्वारा यह काम किया जाएगा।

सुरक्षा जांच के दौरान उपभोक्ता के एलपीजी इन्स्टालेशन की जांच करने के साथ ही उपभोक्ता को एलपीजी के उपयोग से संबंधित सुरक्षा नियमों की जानकारी भी दी जाएगी जिसके लिये ग्राहक से कोई भी फीस नहीं ली जाएगी।

अगर उपभोक्ता की ओर से उपयोग में ली जा रही एलपीजी सुरक्षा होज खराब या एक्सपायर हो चुकी है उस स्थिति में सुरक्षा होज को मात्र 150 रुपए में बदला जाएगा।

Also Read : अब केवल 450 रुपये में मिलेगा सिलेंडर, बस करें ये काम

पूरी सुरक्षा जांच का उद्देश्य एलपीजी उपयोग के समय हो रही असावधानी से उपभोक्ताओं को अवगत करवा के एलपीजी से होने वाली दुर्घटनाओं को नियंत्रित करना है।

सुरक्षा जांच की वैधता सत्यापित करने के लिए उपभोक्ता के नंबर पर ओटीपी आएगा जो सुरक्षा जांच करने आए आधिकृत व्यक्ति को देने पर ही ऑनलाइन सुरक्षा जांच पूरी होगी।

Share This Article