27Km की माइलेज देने वाली हुंडई की इस कार की बिकी 33 लाख यूनिट, जानिए फीचर्स के साथ डिटेल्स

Newz Fast
4 Min Read
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Newz Fast, New Delhi, Hyundai i10 : हुंडई मोटर अपने ग्राहकों के लिए काफी बेहद कारों को लॉन्च करती रहती है। हाल ही में इस खबर में सामने आया है कि हुंडई की इस शानदार और 27Km तक की माइलेज देने वाली इस कार ने अब तक अपनी 33 लाख यूनिट की बिक्री कर दि है। जानिए कीमत के साथ डिटेल्स भी-

हुंडई मोटर के लिए पिछला महीना यानी अप्रैल 2024 बेहद शानदार रहा। इस महीने कंपनी की सेल्स का आंकड़ा 50 हजार यूनिट के पार रहा। इस तरह उसे ईयरली बेसिस पर 1% की मामूली ग्रोथ भी मिली।

हुंडई के पोर्टफोलियो में कई शानदार कारें शामिल हैं। इसमें कुछ इलेक्ट्रिक मॉडल भी हैं। उसकी क्रेटा, वेन्यू और एक्सटर जैसे मॉडल की डिमांड पिछले कुछ महीनों से हाई रही है।

Also Read This : Maruti Suzuki की इस कार की लॉन्चिंग से पहले पॉस्टर हुआ लीक, जानिए पूरी डिटेल

हालांकि, आपको ये जानकर हैरत होगी की Hyundai i10 एक कार ऐसी है जिसकी लॉन्च के बाद से अब तक 3 मिलियन यानी 30 लाख से ज्यादा यूनिट बिक चुकी हैं।

कई लोगों को ऐसा लभी लगता होगा कि सैंट्रो की लॉन्चिंग i10 से पहले हुई थी, तो शायद 30 लाख के आंकड़े को उसने पार किया होगा। सैंट्रो ग्राहकों के बीच बेहद पॉपुलर कार रही है, लेकिन 3 मिलियन के आंकड़े को पार करने वाली कार हुंडई i10 i10 की सेल्स सालों से बरकरार है।

उसने सेल के मामले में i20 और क्रेटा जैसे मॉडल को भी पीछे छोड़ा है। इसे 2007 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। तब से अब तक इसकी 3.3 मिलियन यानी 33 लाख यूनिट बिक चुकी हैं। i10 फैमिली में ग्रैंड i10 और Hyundai i10 निओस जैसे मॉडल शामिल हैं।

Also Read This : Maruti Suzuki की इस कार की लॉन्चिंग से पहले पॉस्टर हुआ लीक, जानिए पूरी डिटेल

हुंडई i10 निओस के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

हुंडई i10 निओस में 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल मोटर मिलती है। यह अधिकतम 83 पीएस की पावर और 113.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 5-स्पीड मैनुअल और स्मार्ट ऑटो AMT शामिल हैं।

इसके CNG वैरिएंट का माइलेज 27 km/kg है। इस कार में मोनोटोन टाइटन ग्रे, पोलर व्हाइट, फेरी रेड, टाइफून सिल्वर, स्पार्क ग्रीन और टील ब्लू कलर्स शामिल हैं। डुअल-टोन कलर ऑप्शन में फैंटम ब्लैक रूफ के साथ पोलर व्हाइट और फैंटम ब्लैक रूफ के साथ स्पार्क ग्रीन शामिल है।

i10 निओस में फर्स्ट-इन-सेगमेंट फीचर जैसे साइड और कर्टन एयरबैग, फुटवेल लाइटिंग, टाइप सी फ्रंट USB चार्जर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मिलता है।

Also Read This : Maruti Suzuki की इस कार की लॉन्चिंग से पहले पॉस्टर हुआ लीक, जानिए पूरी डिटेल

अन्य अपडेट में ग्लॉसी ब्लैक फ्रंट रेडिएटर ग्रिल, न्यू LED DRLs और कनेक्टेड डिजाइन के साथ LED टेल लैंप शामिल हैं। डैशबोर्ड पर फ्रेश ग्रे अपहोल्स्ट्री और वेवी पैटर्न जैसी सुविधाओं के साथ इंटीरियर्स को सजाया गया है।

i10 निओस में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ क्रूज कंट्रोल और बेस्ट-इन-सेगमेंट 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। इसमें ईको कोटिंग टेक्नोलॉजी, रियर AC वेंट्स, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, रियर पावर आउटलेट और कूल्ड ग्लोव बॉक्स शामिल हैं।

इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट और हिल असिस्ट कंट्रोल के साथ सेफ्टी फीचर्स को सुधारा गया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.92 लाख से 8.56 लाख रुपए तक है।

Share This Article