Maruti Suzuki की इस कार की लॉन्चिंग से पहले पॉस्टर हुआ लीक, जानिए पूरी डिटेल

Newz Fast
5 Min Read
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Newz Fast, New Delhi, Maruti Suzuki : मारुति सुजुकी के कारों की डिमांज भारत में लगातार बढ़ती जा रही है। इस कार कंपनी की न्यू स्विफ्ट (Maruti Suzuki) को लॉन्च होने से पहले ही इसका पॉस्टर लीक हो चुका है। कुछ हि दिनों में ये कार भारतीय मार्केट में देखने को मिल सकते है। आइए जानते हैं इस कार के फीचर्स के बारे में विस्तार से-

मारुति सुजुकी इंडिया अपनी न्यू जनरेशन स्विफ्ट 9 मई को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। हालांकि, लॉन्च से पहले इस कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर के फोटो लीक हो गए हैं। 

दरअसल, ये कार अब शोरूम पर पहुंचने लगी है। ऐसे में कुछ वेबसाइट ने यहां से इसके फोटो क्लिक करके लीक कर दिए। न्यू जेन स्विफ्ट अपने मौजूदा मॉडल से काफी मिलती-जुलती नजर आ रही है।

Also Read This : जबरदस्त इंटीरियर के साथ महिंद्रा की ये नई SUV होगी लॉन्च, होगी इतनी कीमत

हालांकि, इसके इंटीरियर में कई चेंजेस देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में आप भी न्यू स्विफ्ट को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तब आपको इसके फोटो और डिटेल को देख लेना चाहिए।

न्यू जेन स्विफ्ट के लीक फोटो के मुताबिक, स्विफ्ट में फ्रंट बंपर में फ़ॉग लैंप और नए एलॉय व्हील दिए गए हैं। जबकि इसमें मोनोटोन व्हाइट फ़िनिश दी है। डुअल-टोन कलर ऑप्शन मिलना भी तय है।

इसका इंटीरियर ग्लोबल मार्केट के समान ही दिया है। जैसे इसमें 9-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और कई एनालॉग डायल से लेकर क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, डिजिटल एसी पैनल और कई तरह के कंट्रोल स्विच के साथ फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग दिख रही है। भारतीय बाजार में ADAS टेक्नोलॉजी मिलने की संभावना कम है।

न्यू जेन स्विफ्ट में नया Z सीरीज, 3-सिलेंडर इंजन देखने को मिलेगा, जिसकी पावर आउटपुट 81.6ps और 112nm का होगा। नया इंजन कम RPM पर हाई टॉर्क जेनरेट करता है।

Also Read This : जबरदस्त इंटीरियर के साथ महिंद्रा की ये नई SUV होगी लॉन्च, होगी इतनी कीमत

नया इंजन मिलने से ये हैचबैक कार 25.72 किमी/लीटर का माइलेज देने में सक्षम होगी। यह मौजूदा मॉडल की तुलना में 3km/l से ज्यादा है। मौजूदा स्विफ्ट (Maruti Suzuki) का माइलेज MT के साथ 22.38km/l और AT के साथ 22.56km/l का है। नई स्विफ्ट पर्यावरण के अनुकूल भी है, क्योंकि इंजन से उत्सर्जन कम होगा।

1. स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग

मारुति के पोर्टफोलियो में इनविक्टो एकमात्र ऐसी कार है जिसमें स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग दिए जा रहे हैं। दूसरी तरफ, मारुति की सबसे बड़ी कॉम्पटीटर हुंडई अपनी सभी कारों में स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग दे रही है। ऐसे में मारुति अब स्विफ्ट में स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग देगी।

2. 9-इंच टचस्क्रीन सिस्टम

Also Read This : जबरदस्त इंटीरियर के साथ महिंद्रा की ये नई SUV होगी लॉन्च, होगी इतनी कीमत

न्यू जनरेशन मारुति स्विफ्ट में आर्कमिस साउंड सिस्टम के साथ 9-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट मिलेगा। कंपनी इस यूनिट को अपनी पॉपुल SUV फ्रोंक्स और बलेनो जैसे मॉडल से ली जाएंगी।

3. रियर में भी AC वेंट

कंपनी न्यू जनरेशन स्विफ्ट को लग्जरी बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। पैसेंजर के कम्फर्ट के लिए अब इस कार में रियर पैसेंजर्स के लिए भी AC वेंट्स मिलेंगे। अभी कंपनी बलेनो और फ्रोंक्स में रियर AC वेंट्स दे रही है। वहीं, ग्रैंड i10 निओस जैसे मॉडल में रियर AC वेंट मिलेंगे।

4. वायरलेस फोन चार्जर

Also Read This : जबरदस्त इंटीरियर के साथ महिंद्रा की ये नई SUV होगी लॉन्च, होगी इतनी कीमत

न्यू जनरेशन स्विफ्ट में वायरलेस फोन चार्जर की सुविधा भी मिलेगा। खास बात ये है कि वायरलेस फोन चार्जर बलेनो, एर्टिगा, XL6 जैसी महंगी कारों में भी नहीं मिलता है। हालांकि, कंपनी ब्रेजा, फ्रोंक्स और ग्रैंड विटारा में इसे देती है।

5. LED फॉग लैंप

मौजूदा स्विफ्ट में LED प्रोजेक्टर हेडलैंप मिलते हैं, लेकिन फॉग लैंप हैलोजन दिए हैं। ऐसे में कंपनी LED फॉग लैंप बलेनो और मारुति सुज़ुकी की कुछ और महंगी कारों में दिए जाते हैं।

6. सुजुकी कनेक्ट

Also Read This : जबरदस्त इंटीरियर के साथ महिंद्रा की ये नई SUV होगी लॉन्च, होगी इतनी कीमत

कंपनी नेक्स्ट जनरेशन स्विफ्ट में सुज़ुकी कनेक्ट भी देगी। ये टेलीमैटिक्स और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी से लैस है। कंपनी अभी इस टेक्नोलॉजी को महंगी कारों में देती है। इसके अलावा, स्विफ्ट में USB A और USB C टाइप चार्जिंग पोर्ट भी मिलेंगे। स्विफ्ट में लंबा रियर सस्पेंशन ट्रैवल भी मिलेगा।

Share This Article