IAS Success Story : पहले प्रयास में ही IPS बनीं गरिमा, अब दूसरी बार में हासिल की 40वीं रैंक और IAS का पद, बच्चों को दी ये सलाह

Newz Fast
4 Min Read
IAS Garima Agrawal Success Story
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Newz Fast, New Delhi IAS Garima Agrawal Success Story : UPSC परिणामों में मध्य प्रदेश की रहने वाली गरिमा अग्रवाल ने पहले प्रयास में परीक्षा को पास कर लिया था। जिसके बाद उन्हें IPS की पोस्ट मिली थी। लेकिन उनका सपना था कि वह एक IAS अधिकारी बनें। जिसके बाद उन्होंने दोबारा तैयारी शुरू की और दूसरी बार परिक्षा पास कर अपना IAS का सपना पूरा कर लिया है। तो चलिए जानते हैं इनकी सफलता की ये कहानी-

UPSC Success Story IAS Garima Agrawal : अगर हम किसी बात को मन में ठान लें और वो ना हो, ऐसा कभी हो ही नहीं सकता। आज हम आपको एक महिला IAS की कहानी बताने वाले हैं, जिन्होंने बचपन से ही ठान रखा था कि उन्हें एक IAS अधिकारी ही बनना है। जिसके लिए उन्होंने जी तोड़ा मेहनत करनी शुरू कर दी। आखिरकार उन्होंने दूसरे ही प्रयास में अपनी इस सफलता को पा लिया। जी हां, हम बात कर रहे हैं IAS अधिकारी गरिमा अग्रवाल की।

आपको बता दें कि IAS गरिमा अग्रवाल मुख्य तौर से मध्य प्रदेश के खरगोन जिले की रहने वाली हैं। शुरूआती पढ़ाई उनकी खरगोन में ही स्थित सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में हुई थी। वह बचपन से ही पढ़ाई में काफी होशियार थीं। उन्होंने अपनी बोर्ड की परीक्षा में 92 फीसदी अंक प्राप्त किए थे।

Also Read this- Success Tips : जल्दी सफलता पाने के लिए जीवन में होने चाहिए ये चीजें

जिसके बाद 12वीं भी उन्होंने 89 फीसदी अंक लेकर अपने परिवार के साथ साथ क्षेत्र का नाम रोशन किया था। उसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई के लिए हैदराबाद IIT में दाखिला ले लिया। जहां से उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन पूरी कर ली। इसके बाद वह अपनी इंटर्नशिप के लिए जर्मनी में चली गईं।

देश में 40वीं रैंक की हासिल-

ट्रैनिंग से आने के बाद गरिमा ने बताया कि उनका मन था कि वह UPSC की परीक्षा दें। जिसके लिए उन्होंने तैयारी शुरू कर दी। उन्होंने अपना सपना पहले ही IAS बनने का बुन रखा था। जिसमें पहली बार ही उनका UPSC पास हो गया और वो एक IPS अधिकारी बन गईं। लेकिन उनका सपना था कि वह एक IAS की पोस्ट को हासिल करें।

जिसके बाद उन्होंने एक बार फिर से परीक्षा में भाग लिया और 40वीं रैंक पाकर IAS की पोस्ट हासिल की। आपको बता दें कि गरिमा ने पहली परीक्षा 2017 में दी थी। उस समय उनकी 240वीं रैंक आई थी। वहीं गरिमा की एक बहन है जो भारतीय डाक में एक अच्छे पद पर कार्य कर रही हैं।

Also Read this- IPS Success Story : घर पर बैठ कर की UPSC की तैयारी, दूसरे ही प्रयास में IPS बन गई अंशिका वर्मा

दूसरे बच्चों के लिए सलाह-

IAS Garmia Agarwal ने UPSC की तैयारी कर रहे दूसरे उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वह प्रारंभिक परीक्षा में पूछे गए सवालों पर ज्यादा ध्यान दें। क्योंकि वह दूसरी परीक्षा में भी पूछे जाते हैं। इसके साथ ही टाइपिंग में अपनी स्पीड के साथ साथ मॉक टेस्ट पर भी ज्यादा गौर करें।

Share This Article