Google Wallet : गुगल पे के छक्के छुड़ाने आ गया ये ऐप, जाने क्या होगी इसमें खूबियां

Newz Fast
3 Min Read
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Newz Fast, New Delhi, Google Wallet: देशभर में बहुत से डिजिटल ऐप लॉन्च होते रहते हैं। हाल ही में भारत में एक ऐसा नया ऐप लॉन्च हुआ है जिसके तहत आप अपने जरूरी चीजों को आसानी से ढूंढने और इस्तेमाल करने में सहायता प्राप्त कर सकते हैं। आइए जानते है नीचे आर्टिकल में इस नए ऐप के क्या है खास खूबियां-

गूगल ने अमेरिका में साल 2022 में डिजिटल वॉलेट एप लॅान्च किया था लेकिन हाल ही में यह डिजिटल वॉलेट भारत में भी आ गया है इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड कर सकते हैं। इस डिजिटल वोल्ट में आप अपने बोर्डिंग पास टिकट और भी बहुत कुछ रख सकते हैं

Also Read This: 8 हजार रुपये सस्ता हुआ सैमसंग का ये दमदार मोबाइल, फीचर्स हैं सबसे खास

Google Pay से कितना अलग है Google Wallet

भारत में Google Wallet अभी पेमेंट करने के काम नहीं आएगा. गूगल के मुताबिक, Google Wallet असल में Google Pay का साथी ऐप है. Google Pay ही आपका पेमेंट करने वाला ऐप रहेगा.

Google Wallet वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, ये एक सुरक्षित और निजी डिजिटल वॉलेट है जहां आप अपने जरूरी कार्ड, टिकट, पास और आईडी रख सकते हैं.

आसान भाषा में कहें तो Google Pay आपके पैसे और लेनदेन का मैनेजर है, वहीं Google Wallet आपकी जेब की तरह जरूरी चीजें रखने का काम करता है.

(Google Wallet)गौर करने वाली बात ये है कि Google Pay अभी एनएफसी टेक्नोलॉजी इस्तेमाल करता है जिससे आप कोई भी क्रेडिट कार्ड जोड़ सकते हैं, लेकिन फिलहाल भारत में Google Wallet में ये फीचर काम नहीं करेगा.

Also Read This: 8 हजार रुपये सस्ता हुआ सैमसंग का ये दमदार मोबाइल, फीचर्स हैं सबसे खास

गूगल वॉलेट ऐप पर क्या-क्या कर सकते हैं?
यात्रा करते समय आसानी से अपना मोबाइल बोर्डिंग पास दिखाएं:

स्क्रीनशॉट लेकर और “Google Wallet में जोड़ें” को दबाकर सीधे अपने पिक्सल फोन में बोर्डिंग पास रखें.

अपने लॉयल्टी या गिफ्ट कार्ड को अपने फोन में रखें:

फ्लिपकार्ट, डोमिनोज और शॉपर्स स्टॉप जैसे ब्रांड्स के कार्ड अब आपके फोन में रह सकते हैं.

ऑफिस जाने के लिए अपने आईडी कार्ड को अपने फोन में रखें:

अब ऑफिस जाने के लिए अलग से आईडी कार्ड रखने की जरूरत नहीं है.

Also Read This: 8 हजार रुपये सस्ता हुआ सैमसंग का ये दमदार मोबाइल, फीचर्स हैं सबसे खास

पुरानी टिकटों की फोटो से नया पास बनाएं:

किसी भी एयरलाइन बोर्डिंग पास, लगेज टैग या पार्किंग रसीद की फोटो लेकर उसका पास बनाएं जिसे आप Google Wallet में रख सकें.

अपने जीमेल से सीधे टिकट देखें:

अगर आपके जीमेल में “स्मार्ट पर्सनलाइजेशन” चालू है तो मूवी और ट्रेन टिकट की कन्फर्मेशन सीधे आपके Google Wallet में दिखाई देगी.

Share This Article