Mahindra Thar को भी टक्कर देगी Force Gurkha की पॉपुलर कार, मिलेंगे ये खास फीचर्स

Newz Fast
4 Min Read
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Newz Fast, New Delhi- Force Gurkha Price : मार्केट में एक से बढ़कर एक कंपनी की गाड़ियों की काफी भरमार है। इसी के बीच काफी लंबे इंतजार के बाद फोर्स गुरखा से पर्दा उठ गया है। हाल ही के दिनों में इस कार के दो वेरिएंट लॉन्च हुए है। जो महिंद्रा थार को भी टक्कर देगी। इस कार में कई खास फीचर्स मिलेंगे। आइए जानते है पूरी डिटेल-

Also Read This : Gurugram में भूमाफियाओं के खिलाफ दर्ज हुई FIR, 7 कॉलोनियों को किया गया धवस्त

काफी समय से इंतजार कर रहे इस पॉपुलर (Force Gurkha Price) को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। कुछ समय पहले इस कार से पर्दा उठ गया है। लेकिन इस कार की कीमत का कोई जिक्र नहीं हुआ है।

भारतीय बाजार में अब इस कंपनी की कार के दो नए वेरिएंट को अलग अंदाज में लॉन्च किया गया है। जिसमें इस कंपनी की कार 3 डोर और 5 डोर की अलग-अलग कीमत रखी है।

सूत्रो के अनुसार भारतीय बाजार में ये कार महिंद्रा थार को भी टक्कर देती नजर आएगी। इस कार की लुक की बात करें तो Mercedes की G-Wagan जैसी दिखती है। यहां कर सकते है इस कार की कीमत और इसमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में-

इस कंपनी की कार 3 डोर और 5 डोर के साथ पेश हुई है। (Force Gurkha Price) 3 डोर वाली कार की कीमत 16.75 और 5 डोर कार की 18 लाख रुपये तय की है। मतलब इन दोनों की कीमत के बीच 1.25 लाख रुपये का फर्क है।

Also Read This : Gurugram में भूमाफियाओं के खिलाफ दर्ज हुई FIR, 7 कॉलोनियों को किया गया धवस्त

इन दोनों कारों की ऑन-रोड कीमत है। मिली रिपोर्ट के अनुसार इन दोनों कारों का डिजाइन देखने में एक जैसा है। लेकिन इनके दोनों कारों को साइज और टायर में फर्क है।

इस कार के ऑर्डर 25 अप्रैल से शुरु हो गए है। आप भी इस शानदार कार खरीदने का प्लान बना रहे है तो कंपनी की इस बेबसाइट पर जानकर मात्र 25 हजार रुपये में ऑनलाइन बुकिंग करवा सकते है। साथ ही इन दोनों कारों में इंजन एक जैसा मिलेगा।

इंजन

इस कार में आपको 2.6 लीटर का दमदार इंजन मिलेगा। इस इंजन में आपको 140 BHP की Maximum पावर और साथ ही 320 nm का maximum टॉर्क जनरेट करता है। इस कार की लुक के बारे में बता रहे है कि इसमें 9.0 इंच की टचस्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम मिलेगा।

Also Read This : Gurugram में भूमाफियाओं के खिलाफ दर्ज हुई FIR, 7 कॉलोनियों को किया गया धवस्त

इसके अलावा आपको एप्पल के कंपनी के प्ले, पावर्ड ORVM,डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, पावर्ड टिल्ट और टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग एडजस्टमेंट मिलेगा।

सेफ्टी की बात करें तो इस कार में बेक कैमरा, टायर मॉनिटरिंग जिससे ये पता चलता है कि आपके टायर की हवा कितनी है ऐसे कई फीचर्स मिलेंगे। इसमें सामने के दो एयरबैग भी मिलेंगे।

 

Share This Article