UP Railway Station Update : यूपी के इन 8 रेलवे स्टेशनों का रखा जाएगा नया नाम, फटाफट देखें लिस्ट

Newz Fast
3 Min Read
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

News Fast, New Delhi, UP Railway Station Update – अगर आप भी ट्रेन में ट्रेन में सफर करते है तो हम आपको बता दें कि यूपी के इन 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदल दिए गए है। ट्रेन से कही आप भी बाहर जाने के बारे में सोच रहे है तो एक बार ये नए नाम जरुर जान लें। आइए नीचे लिस्ट में देखते है नए नाम-

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कई रेलवे स्टेशनों के नाम पहले भी बदले जा चुके हैं। इसी कड़ी में आज अमेठी जनपद (Amethi district)के आठ रेलवे स्टेशनों ने नामों में परिवर्तन किया गया है।

Also Read this: अमृत भारत एक्सप्रेस अब होगी बुलेट ट्रेन जैसी, जानिए क्या है रेलवे की योजना

केन्द्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी (Amethi MP Smriti Irani) ने गृह मंत्री और रेल मंत्री को पत्र लिखकर जिले के आठ रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने की मांग की थी।

इस पत्र के अलावा सांसद स्मृति ईरानी ने उड्डयन मंत्री को भी एक पत्र लिखा है। जिसमें जिले के एयरपोर्ट का नाम बदले जाने की मांग की है। केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी की पहल के चलते जिले को सांस्कृतिक और महापुरुषों के नाम की पहचान मिली है।

यूपी के इन आठ रेलवे स्टेशनों के बदले गए नाम –

1 कासिमपुर रेलवे स्टेशन हाल्ट का का नाम – जायस सिटी हुआ

2 जायस रेलवे स्टेशन का नाम= गुरू गोरखनाथ धाम हुआ

3 बनी रेलवे स्टेशन का नाम= स्वामी परमहंस हुआ

4 मिसरौली रेलवे स्टेशन का नाम= मां कालिका धाम हुआ

Also Read this: अमृत भारत एक्सप्रेस अब होगी बुलेट ट्रेन जैसी, जानिए क्या है रेलवे की योजना

5 निहालगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम= महाराजा बिजली पासी हुआ

6 अकबरगंज रेलवे स्टेशन का नाम= मां अहोरवा भवानी धाम हुआ

7 वारिसगंज हाल्ट का नाम = अमर शहीद भाले सुल्तान हुआ

8 फुरसतगंज रेलवे स्टेशन का नाम= तपेश्वरनाथ धाम हुआ

पिछले साल ही (UP Railway Station Update) उत्तर प्रदेश के तीन स्टेशनों के नाम बदले गए। रेलवे ने उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में तीन स्टेशनों का नाम बदलने की घोषणा की।

इन स्टेशनों में प्रतापगढ़ जंक्शन, अंतू स्टेशन और बिशनाथगंज स्टेशन शामिल हैं। गृह मंत्रालय ने जुलाई में इन स्टेशनों के नाम बदलने को मंजूरी दी थी।

Share This Article