Gold Silver Rate : सोने के दामों में आई तगड़ी गिरावट, इतनी कम हो गई कीमत

Newz Fast
4 Min Read
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Newz Fast, New Delhi- Gold Silver Rate : पिछले कई दिनों सें सोने-चांदी की कीमतों मे उछाल देखने को मिल रहा था। लेकिन आज सोना खरीदने वालों को बड़ी खुशखबरी मिली है। सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में इतनी गिरावट देखने को मिली है। (Gold Silver Rate) आप भी सोना खरीदने का प्लान बना रहे है तो एक बार अपने शहर के ताजा रेट जरुर चेक कर लें-

Also Read This: सिंगापुर की तर्ज पर दिल्ली के पास बसाई जाएगी नई सिटी, 1 हजार करोड़ का बजट हुआ पास

सर्राफा मार्केट में सोने की कीमतों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। आज 24 कैरेट सोना 6 रुपये प्रति 10 ग्राम (aaj ka sone ka bhav) सस्ता होकर 71321 रुपये पर खुला।

जबकि, चांदी 508 रुपये महंगी होकर 80227 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली। सोने के भाव (latest gold rate) में यह गिरावट कानपुर, कोलकाता, इंदौर, गोरखपुर, लखनऊ, दिल्ली, अहमदाबाद से लेकर चेन्नई तक हुई है।

19 अप्रैल को सोना ऑल टाइम हाई 73596 रुपये पर था। इस लिहाज से देखें तो आज सोना हर 10 ग्राम (10 gram sone ka bhav) पर 2156 रुपये सस्ता हो चुका है। जबकि, चांदी 16 अप्रैल के ऑल टाइम हाई 83632 रुपये किलो से 3100 रुपये प्रति किलो सस्ती हो चुकी है।

 

Also Read This: सिंगापुर की तर्ज पर दिल्ली के पास बसाई जाएगी नई सिटी, 1 हजार करोड़ का बजट हुआ पास

आईबीजेए द्वारा आज जारी लेटेस्ट रेट के मुताबिक 2 मई को 23 कैरेट सोना 6 रुपये सस्ता होकर 71035 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। 22 कैरेट सोने की कीमत 6 रुपये प्रति 10 ग्राम कम होकर 65330 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर खुली।(Gold-Silver Rates)

जबकि, 18 कैरेट गोल्ड का रेट भी 4 रुपये सस्ता होकर 53491 रुपये पर आ गया है। दूसरी ओर 14 कैरेट गोल्ड  की कीमत 3 रुपये कम हुई है। अब यह 41723 रुपये पर है।

GST समेत इतनी होगी सोने की कीमत 

सोने-चांदी पर 3 फीसद जीएसटी देना पड़ता है। यानी 24 कैरेट सोना पर आज के रेट के हिसाब से 2139 रुपये जीएसटी (GST on gold) के रूप में लगेंगे। जीएसटी समेत इसका रेट 73460 रुपये प्रति 10 ग्राम हो जाएगा।

Also Read This: सिंगापुर की तर्ज पर दिल्ली के पास बसाई जाएगी नई सिटी, 1 हजार करोड़ का बजट हुआ पास

23 कैरेट सोने का भी 2131 रुपये बढ़कर जीएसटी के साथ 73166 रुपये और 22 कैरेट का भाव (24 carat sone ka bhav) 1959 रुपये जुटकर 67289 रुपये प्रति दस ग्राम हो जाएगा। जबकि, 18 कैरेट सोने का जीएसटी समेत भाव 53491 रुपये हो जाएगा।

Disclaimer: सोने-चांदी के (Gold-silver rates today) ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगे हैं। हो सकता है आपके शहर में सोने-चांदी के भाव में 1000 से 2000 का अंतर आ रहा हो।

Share This Article