43 inches Smart TV : Samsung, LG और Redmi के Smart TV मिलेंगे सबसे सस्ते दामों में, यहां से करें खरीद

Newz Fast
3 Min Read
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Newz Fast, New Delhi, 43 inches Smart TV : ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर इन दिनों Samsung, LG और Redmi के Smart TV पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। 43 inches Smart TV के Smart TV को खरीदने से पहले यहां ये चेक करें कीमत-

लोकप्रिय ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon की ओर से ग्राहकों को बेहद कम कीमत पर Samsung, LG और Redmi जैसे पावरफुल Smart TV मॉडल्स खरीदने का मौका मिल रहा है।

Also Read This: High Court Requirement : हाइकोर्ट में 83 पदों पर निकली भर्ती, जानिए आवेदन करने का तरीका

इन दिनों प्लेटफॉर्म पर Great Summer Sale शुरू हो गई है और इस सेल के चलते बड़ी स्क्रीन वाले मॉडल्स पर खास छूट दी जा रही है।

बड़ी स्क्रीन वाला टीवी कम बजट पर खरीदने का बेहतरीन मौका आपको नहीं गंवाना चाहिए। 43 इंच स्क्रीन साइज वाले टीवी पर मिल रहीं टॉप-3 डील्स की लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं।

Samsung D-Series Crystal 4K Vivid Pro

साउथ कोरियन टेक कंपनी स्मार्ट टीवी मार्केट में एक बड़ा नाम है। इस स्मार्ट टीवी को कंपनी साल 2024 में लेकर आई है और मल्टिपल वॉइस असिस्टेंट के साथ इस टीवी में 4K अपस्केलिंग फीचर भी मिलता है।

इसके अलावा टीवी के साथ सोलर सेल रिमोट का सपोर्ट दिया गया है। यह टीवी 49,999 रुपये के लॉन्च प्राइस के मुकाबले अब केवल 31,990 रुपये में मिल रहा है।

Also Read This: High Court Requirement : हाइकोर्ट में 83 पदों पर निकली भर्ती, जानिए आवेदन करने का तरीका

Redmi 4K Ultra HD Smart LED Fire TV

शाओमी का यह बड़ा बेजल-लेस स्मार्ट टीवी Vivid Picture Engine के साथ आता है। 4K HDR सपोर्ट के अलावा इस टीवी में Dolby Audio सपोर्ट वाला बेहतरीन ऑडियो अनुभव दिया गया है।

इसमें FireTV आधारित सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस मिलता है। यह टीवी 42,999 रुपये के बजाय 23,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही इसपर बैंक ऑफर्स भी मिल रहे हैं।

LG 4K Ultra HD Smart LED TV

Also Read This: High Court Requirement : हाइकोर्ट में 83 पदों पर निकली भर्ती, जानिए आवेदन करने का तरीका

प्रीमियम LG स्मार्ट टीवी में AI प्रोसेसर Gen6 मिलता है और 4K अपस्केलिंग फीचर मिलता है। बिल्ट-इन Alexa वॉइस असिस्टेंट वाले टीवी में गेम ऑप्टिमाइजर और वर्चुअल सराउंड साउंड सिस्टम मिलता है। 

इसमें 20 से ज्यादा लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म्स का कंटेंट स्ट्रीम किया जा सकता है और सेल के दौरान इसे 49,990 रुपये के बजाय 29,990 रुपये में खरीदने का मौका दिया गया है।

Share This Article