Success Story: लाखों की नौकरी छोड़कर की UPSC की तैयारी, ऑल इंडिया में हासिल की 11वीं रैंक, बन गई IAS

Newz Fast
3 Min Read
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Newz Fast, New Delhi, Success Story: सफलता की कहानी तो आपने बहुत सुनी होगी, लेकिन आज हम आपको एक महिला की सफलता की कहानी के बारे में बताने जा रहे है जिन्होनें लाखों की नौकरी छोड़कर UPSC की तैयारी शुरु कर दी। आज ऑल इंडिया में 11वीं रैंक हासिल कर ली है। आइए नीचे खबर में पढ़ते है इनकी पूरी कहानी-

आपने तो सुना ही होगा कि सफल (Success Story) होने के लिए हमें कड़ी मेहनत मेहनत करनी पड़ती है। आज हम आपको एक ऐसी महिला एधिकारी के बारे में बता रहे है जिन्होंने लाखों की नौकरी छोड़ UPSC की तैयारी की। आज ये अधिकारी विदेश में भारत का नेतृत्व कर रही हैं। हम बात कर रहे है IFS पूज्या प्रियदर्शिनी की।

Also Read This: लाखों की नौकरी छोड़कर कड़ी मेहनत से हासिल किया IAS का पद, जानिए योगेश मीणा की पूरी कहानी

पूज्या प्रियदर्शिनी ने कभी भी हार नहीं माननी है। कम से कम 3 बार UPSC की परीक्षा दी। लेकिन पूज्या तीनों बार असफल रही। तीन बार असफल होने के बाद पूज्या ने चौथी बार में कड़ी मेहनत करके इस मुकाम को हासिल किया। पूज्या प्रियदर्शिनी ने चौथी बार UPSC की परीक्षा को पास करके ऑल इंडिया 11वीं रैंक हासिल की।

पूज्या प्रियदर्शिनी ने दिल्ली में बी.कॉम करने के बाद न्यूयॉर्क के कोलंबिया यूनिवर्सिटी से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन की। इसके बाद पूज्या ने 2 साल एक कंपनी में काम किया।

इस कंपनी में पूज्या अच्छी सैलरी ले रही थी। उसके बाद पूज्या का मन UPSC की तैयारी का हुआ तो उन्होंने भारत आकर इस परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी।

Also Read This: लाखों की नौकरी छोड़कर कड़ी मेहनत से हासिल किया IAS का पद, जानिए योगेश मीणा की पूरी कहानी

पहले तीन प्रयासों में पूज्या ने लिखित परीक्षा पास कर ली थी। लेकिन इंटरव्यू को पास नहीं कर पाई। इतनी बार असफल होने के बाद पूज्या ने 2018 में फिर से परीक्षा की तैयारी की और ऑल इंडिया 11वीं रैंक को हासिल किया।

Share This Article