UP Weather Update : यूपी में बादलों की आवाजाही का सिलसिला जारी, जानें कब होगी बारिश?

Newz Fast
4 Min Read
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Newz Fast, New Delhi, UP Weather Update : यूपी में इस बार गर्मी की वजह से जनता काफी परेशान थी, लेकिन बीते दिनों हुई बारिश की वजह से लोगों को राहत की सांस मिली है। मौसम साफ रहने की वजह से यूपी में फिर से तापमान बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। मौसम विभाग ने बताया है कि दो दिनों तक यूपी में बारिश होने वाली है।

उत्तर प्रदेश में 7 मई यानि मंगलवार के दिन देर शाम से लेकर रात तक थोड़े-थोड़े समय बाद बारिश देखने को मिली, वहीं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

Also read this : IMD ने बिहार वालों को वज्रपात के साथ मूसलाधार बारिश होने की दी चेतावनी, जारी हुआ येलो अलर्ट

यूपी की राजधानी (UP Weather Update) लखनऊ में भी मंगलवार देर रात हुई बारिश की वजह से आज सुबह यानी बुधवार को भी मौसम सुहावना नजर आ रहा है। ठंडी हवाएं चल रही हैं और बादलों की आवाजाही लगी हुई है?।

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के मुताबिक मौसम केंद्र ने पहले ही दो दिन बारिश का अलर्ट जारी किया था। जिसके मुताबिक मंगलवार को बारिश हो चुकी है।

आज बुधवार को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में रुक-रुककर कहीं कहीं पर बारिश हो सकती है। प्रदेश के आधे हिस्से में 25 से 36 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, तो कुछ हिस्सों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

इसके अलावा बादलों की आवाजाही से आज भी प्रदेशवासियों को गर्मी से राहत मिलेगी। कल से मौसम फिर करवट लेगा और तापमान बढ़ेगा। उन्होंने बताया कि अचानक हुई प्रदेश में इस बारिश (UP Weather Update) की वजह से 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक तापमान गिर गया है।

लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक लखनऊ का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

Also read this : IMD ने बिहार वालों को वज्रपात के साथ मूसलाधार बारिश होने की दी चेतावनी, जारी हुआ येलो अलर्ट

वहीं बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर और वाराणसी समेत बलिया चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस से लेकर 24 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहेगा। जबकि इन जिलों का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से लेकर 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है।

फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, फैजाबाद, फुरसतगंज, गाजीपुर, फतेहगढ़, बस्ती, झांसी, उरई और हमीरपुर में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से लेकर 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, वहीं अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस से लेकर 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

जानें मौसम का हाल(UP Weather Update)

मौसम विभाग ने बताया है कि यूपी में दो दिनों तक लोगों को गर्मी की मार नहीं झेलनी पड़ेगी। बरेली, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर समेत इटावा में न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

Also read this : IMD ने बिहार वालों को वज्रपात के साथ मूसलाधार बारिश होने की दी चेतावनी, जारी हुआ येलो अलर्ट

अन्य जिलों का मौसम

कई जिलों में इस बार गर्मी देखने को मिली तो वहीं कई जिलों में लोगों को गर्मी से राहत मिली है। आजमगढ़, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, सहारनपुर, बाराबंकी, कन्नौज और हरदोई जैसे जिलों में अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।

Share This Article