Summer farming : गर्मियों में करना चाहते है तगड़ी कमाई तो आज ही शुरु करें इन 5 फसलों की खेती

Newz Fast
4 Min Read
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Newz Fast, New Delhi, summer farming : अगर आप भी गर्मी में नौकरी करके परेशान हो चुके है तो आज हम आपको ऐसी 5 फसलों की खेती के बारे में बताने जा रहे है जिसे आप अच्छी कमाई कर सकते है। इन फसलों की खेती करने में विभाग भी इसमें आपकी मदद करेगा।

वर्तमान समय में भिंडी की खेती को सबसे ज्यादा फायदेमंद बताजा जा रहा है। भिंडी की खेती के लिए ये मौसम एकदम सही बताया गया है। अगर आप भी इस मौसम में भिंडी की खेती करना चाहते है तो इससे आपको अच्छा फायदा हो सकता है।

Also Read This: धान की खेती के लिए अपनाएं ये तरीका, कम लागत में होगा तगड़ा मुनाफा

इसके लिए आपको गोबर की खाद में गुड़ और पानी के घोल का इस्तेमाल करना चाहिए. 1 हेक्टेयर में आप 30 से 40 किलो की खाद गोबर की मिलाकर अपनी भिंडी को बेहतर पैदावार की सब्जी में शामिल कर सकते हैं.

अब भिंडी की खेती (summer farming) करने के लिए आपको उद्यान विभाग की तरफ से बीज भी किसानों को अनुदान पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इसके लिए हेक्टेयर के हिसाब से किसानों को बीज उपलब्ध कराया जाता है.

गर्मी में अगर आप भी खेती करना चाहते है तो आप भिंडी की खेती के इलावा लौकी की खेती कर सकते हैं. बांस की छान बनाकर आप उसी पर लौकी की खेती तैयार कर सकते हैं.

तीन से चार किलो यूरिया डीएपी का प्रयोग आपको रासायनिक खादों के प्रयोग के लिए करना पड़ेगा। इसके अलावा अगर आप ऑर्गेनिक खेती करना चाहते हैं, तो आपको गोबर की खाद का प्रयोग करीब 45 से 50 किलो प्रति हेक्टेयर में करना होगा. इससे आपकी खेती बेहतर होगी और लौकी की पैदावार ज्यादा होगी. गोल लौकी, लंबी लौकी के बीज किसानों को उपलब्ध कराए जाते हैं.

Also Read This: धान की खेती के लिए अपनाएं ये तरीका, कम लागत में होगा तगड़ा मुनाफा

साल के 4 महीने अप्रैल में इसकी बुवाई शुरू होती है। मतलब ये मौसम अभी करेले की बुवाई का भी है। रासायनिक खाद के लिए 20 किलो प्रति हेक्टेयर डीएपी 15 किलो यूरिया के साथ 8 किलो पोटाश डालना होगा.

इसके अलावा यदि आप गोबर की खाद का प्रयोग कर रहे हैं तो करीब 40 से 50 किलो खाद का प्रयोग करना होगा. इसके अलावा इसके बीज शोधन के साथ अच्छी पैदावार (summer farming) के लिए प्रति हेक्टेयर टाइकोडरमा से बीज शोधन किया जा सकता है.

तरोई की खेती से भी वर्तमान समय के मौसम में मुनाफा कमाया जा सकता है. तरोई की खेती छोटे पैमाने पर करनी हो या बडे पैमाने पर आप खेती कर सकते हैं.

तरोई की खेती रासयनिक खाद की बजाय आर्गेनिक विधि से करना फायदेमंद होता है. इसके लिए 50 किलो गोबर की खाद प्रति हेक्टेयर डालने से पैदावार अच्छी होती है. 5 से 6 बार इसकी सिचाई भी किसान को करनी पड़ती है, जिससे फसल में कोई दुष्प्रभाव न हो.

Also Read This: धान की खेती के लिए अपनाएं ये तरीका, कम लागत में होगा तगड़ा मुनाफा

टमाटर की खेती भी(summer farming)  किसान करते है। इस खेती से उनको तगड़ा मुनाफा होता है। इसकी खेती करने में किसान को तीन से चार बार सिंचाई करना पड़ता है.

आपको बता दें कि जनपद के अलग-अलग हिस्सों में टमाटर की खेती किसान करते हैं. टमाटर की खेती पर 30 से 40% का अनुदान भी दिया जाता है. इसके लिए गोबर की खाद का प्रयोग कर फसल को बेहतर बना सकते हैं.

Share This Article