DA Hike : सरकार ने कर्मचारियों की दी Good News, इस दिन भत्ते के साथ बढ़ेगी सैलरी

Newz Fast
4 Min Read
DA Hike
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Newz Fast, New Delhi DA Hike : कर्मचारियों को लेकर सरकार ने एक बड़ी खुशखबरी सुनाई है। जिसमें बताया है कि अब कर्मचारियों की सैलरी और भत्ते बढ़ने वाले हैं। इन भत्तों के बढ़ने के बाद कर्मचारियों की सैलरी में भी काफी इजाफा होने वाला है। तो चलिए जानते हैं इस पर ये बड़ा अपडेट-

सरकारी कर्मचारियों के लिए 2024 बड़ी सौगात लेकर आने वाला है. पहले तो जनवरी में सरकार ने 4 फीसदी महंगाई भत्‍ता (DA) बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया. अब कहा जा रहा है कि चुनाव बाद सरकार दो बड़े फैसले कर सकती है.

इन दोनों फैसलों से सरकारी कर्मचारियों के दोनों हाथों में लड्डू होंगे और उनकी सैलरी में हजारों रुपये का इजाफा हो जाएगा. लोकसभा चुनाव 4 जून को समाप्‍त हो जाएंगे और नई सरकार बनने के साथ ही सरकारी कर्मचारियों के लिए भी फैसले हो सकते हैं.

दरअसल, इंडियन रेलवे टेक्निकल सुपरवाइजर एसोसिएशन (IRTSA) ने कार्मिक मंत्रालय को एक पत्र लिखा है, जिसमें कर्मचारियों के लिए 8वें वेतन आयोग (8th Central Pay Commission) के गठन की मांग की है. माना जा रहा है कि संगठन की मांग पर विचार करने के लिए सरकार के पास काफी समय है और चुनाव बाद इस पर फैसला लिया जा सकता है.

Also Read this- सैमसंग के इस शानदार फोन पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट, जानिए कीमत

पहले नहीं होना था ये फैसला

सरकार ने बीते दिनों 8वें वेतन आयोग के गठन के सवाल पर कहा था कि अभी उनके पास ऐसा कोई प्रस्‍ताव नहीं है. लेकिन, हालिया डेवलपमेंट के बाद माना जा रहा है कि सरकार चुनाव बाद सत्‍ता में आने पर इस पर गंभीरता से विचार कर सकती है.

ऐसा होता है तो सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में हजारों रुपये का एकमुश्‍त इजाफा हो जाएगा. वेतन आयोग का गठन हर 10 साल के अंतराल पर किया जाता है और 7वें वेतन आयोग को बने हुए एक दशक का समय बीत चुका है.

बढ़ने वाला है महंगाई भत्ता (DA Hike)

चुनाव बाद जुलाई में सरकार फिर महंगाई भत्‍ता बढ़ाएगी. इससे पहले जनवरी में 4 फीसदी डीए बढ़ाया था, जिसके बाद कुल महंगाई भत्‍ता बेसिक सैलरी का 50 फीसदी हो गया है.

अनुमान है कि एक बार फिर 4 फीसदी की बढ़ोतरी की जा सकती है. जुलाई में इस पर फैसला हुआ तो महंगाई भत्‍ता बढ़कर 54 फीसदी पहुंच जाएगा. इस फैसले से भी कर्मचारियों की सैलरी में हजारों रुपये की बढ़ोतरी होगी.

Also Read this- सैमसंग के इस शानदार फोन पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट, जानिए कीमत

इतनी बढ़ने वाली है सैलरी

मान लीजिए किसी की बेसिक सैलरी 50 हजार रुपये है और जुलाई में डीए 4 फीसदी बढ़ाया जाता है तो सैलरी में 2000 रुपये की बढ़ोतरी होगी. वहीं, 8वें वेतन आयोग का भी फैसला होता है तो फिर दोनों हाथों में लड्डू होंगे.

7वें वेतन आयोग में करीब 23 फीसदी बढ़ोतरी की सिफारिश की गई थी. अगर यही आंकड़ा पकड़कर चलें तो 50 हजार की बेसिक सैलरी वाले कर्मचारी के वेतन में 11,775 रुपये का एकमुश्‍त इजाफा हो जाएगा.

Share This Article