Bajaj Pulsar NS400 : जल्द ही पावरफुल इंजन के साथ एंट्री करने वाली है बजाज पल्सर, मिलेंगे ये खास फीचर्स

Newz Fast
3 Min Read
Bajaj Pulsar NS400
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Newz Fast, New Delhi, Bajaj Pulsar NS400 : बजाज कंपनी के बाइक्स को काफी पसंद किया जाता है। इस बार बजाज कंपनी अपने सबसे पावरफुल इंजन वाले दमदार बाइक को मार्केट में पेश करने की तैयारी कर रही है। इस बाइक की स्पीड और डिजाइन आपको काफी पसंद आएंगी।

भारतीय बाजार में पल्सर का अलग ही रुतबा और पहचान है। आज भी लोग इस बाइक को खूब पसंद करते हैं। वजह है बाइक का टिकाऊपन। जल्द ही कंपनी नई पल्सर बाइक Pulsar NS400लाएगी। बजाज पल्सर एनएस400 बाइक के लॉन्च से पहले इसके बारे में काफी सारी डिटेल्स मिल चुकी हैं।

Also read this : शानदार लुक और डिजाइन वाले 3 Nokia के फोन हुए लॉन्च, सिर्फ इतनी होगी कीमत

लीक तस्वीरों के मुताबिक ये ब्लैक शेड में आएगी। इसका डिजाइन कुछ हद तक पल्सर NS200 से मिलता है। ये बाइक स्ट्रीटफाइटर कटेगरी के तहत लॉन्च की जाएगी। Bajaj Pulsar NS400 में मस्कुलर फ्यूल टैंक, NS200 जैसा स्टाइल और पल्सर के कॉमन डिजाइन फीचर्स मिलेंगे।

Bajaj Pulsar NS400 Designe or Features

बाइक में अपडेटेड हेडलाइट, LED प्रोजेक्टर लाइट्स, थंडरबोल्ट स्टाइल वाले DRL (डेटाइम रनिंग लाइट्स) के साथ इसके लुक को मॉर्डन टच दिया जाएगा।

इस बाइक में पेरीमीटर फ्रेम, अपसाइड डाउन (USD) फोर्क, मोनो शॉक यूनिट दी जाएगी। इसके अलावा MRF टायर्स के साथ 17-इंच के व्हील्स, पीछे की तरफ चौड़े 140-सेक्शन टायर मिलेंगे।

फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया जा सकता है।

Bajaj Pulsar NS400 Engine

Pulsar NS400 में 373 सीसी का लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है। ये 40 hp की पावर और 35 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। इसके टॉप मॉडल में क्विकशिफ्टर मिल सकता है।

Also read this : शानदार लुक और डिजाइन वाले 3 Nokia के फोन हुए लॉन्च, सिर्फ इतनी होगी कीमत

Bajaj Pulsar NS400 Price

Bajaj Pulsar NS400 की कीमत अभी अनाउंस नहीं हुई है। उम्मीद है इसे 2 लाख से 2।20 लाख रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है। ये कीमत एक्स-शोरूम के हिसाब होगी।

इसे 3 मई 2024 को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च होने के ये Husqvarna Svartpilen 401, ट्रायम्फ स्पीड 400 और KTM 390 Duke जैसी मोटरसाइकलों को टक्कर देगी।

Share This Article