Fatehabad Today News : तीसरे दिन मिला मृतका सुमन का शव; मायके वाले बोले- दहेज के लिए तंग करते थे बेटी को, साजिश रचकर मारा गया

Newzfast, Fatehabad Fatehabad Today News हरियाणा में फतेहाबाद जिले के गांव सनियाना के पास भाखड़ा नहर में कार गिराकर पत्नी व बेटे की हत्या के मामले में तीसरे दिन मृतका सुमन का शव बरामद हुआ है। सुमन का शव सोमवार सुबह 6 बजे घटना से करीबन 35 किलोमीटर दूर नहर...
 

Newzfast, Fatehabad

Fatehabad Today News

हरियाणा में फतेहाबाद जिले के गांव सनियाना के पास भाखड़ा नहर में कार गिराकर पत्नी व बेटे की हत्या के मामले में तीसरे दिन मृतका सुमन का शव बरामद हुआ है। सुमन का शव सोमवार सुबह 6 बजे घटना से करीबन 35 किलोमीटर दूर नहर से बरामद हुआ। शव नहर में लगे पाइप में अटका हुआ था।Fatehabad Today News

पुलिस ने शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। इससे पहले रविवार को नहर से मृतका के ढाई साल के बच्चे का शव बरामद हुआ था।Fatehabad Today News

भूना पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मृतका के पति मनोज सोनी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। हालांकि कार मालिक एवं चालक मनोज सोनी कहना है कि उसे नींद की झपकी आई, जिसकी वजह से कार अनकंट्रोल होकर नहर में जा गिरी थी।Fatehabad Today News

जबकि मृतका सुमन के पिता का आरोप है कि यह हत्या है, जिसे मनोज व उसके परिवार ने पूरी प्लानिंग के साथ अंजाम दिया है। ससुराली सुमन को दहेज के लिए तंग करते थे। मासूम बच्चे पर भी दया नहीं आई।Fatehabad Today News

 

आरोपी के अनुसार ऐसे हुआ हादसा

भूना की अफसर कॉलोनी निवासी मनोज सोनी ने बताया कि शनिवार रात करीब 8 बजे वह अपनी ससुराल नरवाना गया था। चूंकि भूना में उसके मकान में निर्माण कार्य चल रहा है। इसलिए रात को ही खाना खाकर वह पत्नी और बेटे को लेकर घर के लिए चल पड़ा। उसके दो बच्चे घर पर ही थे।Fatehabad Today News

मकान निर्माण को लेकर वह अपने ससुर धर्मपाल सोनी से एक लाख रुपए की राशि भी लेकर आया था नरवाना से चलते ही अगली सीट पर बैठी सुमन गहरी नींद में सो गई थी और बेटा उसके पेट पर लेटा हुआ था।Fatehabad Today News

करीब 10 साढ़े बजे जैसे ही उनकी कार सनियाना गांव में भाखड़ा नहर के निकट पहुंची तो उसे नींद की झपकी आ गई। जिसके कारण कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। 

मृतका सुमन के पिता नरवाना वासी धर्मपाल सोनी ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि उसकी बेटी की शादी वर्ष 2011 में भूना निवासी ओमप्रकाश के बेटे मनोज सोनी के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही उसकी बेटी को ससुरालजनों द्वारा प्रताड़ित करना शुरू कर दिया गया था।Fatehabad Today News

सुमन को तंग करने व मारपीट को लेकर रिश्तेदारी स्तर पर कई बार ससुरालजनों को समझाया गया था। इसके बावजूद सुमन की सास सुशीला, देवर राहुल, ससुर ओम प्रकाश व पति मनोज सोनी उसे प्रताड़ित करते थे।Fatehabad Today News

उन्होंने बताया कि दामाद शनिवार की रात को घर बनाने के नाम पर एक लाख रुपए नकद लेकर गया था। लेकिन रास्ते में उसने बेटी को एक योजनाबद्ध तरीके से एक्सीडेंट का रूप देकर मौत के घाट उतार दिया। यह हादसा नहीं हत्या है।Fatehabad Today News

पति पर हत्या का केस दर्ज किया : एसएचओ

पुलिस ने विवाहिता सुमन सोनी के पिता धर्मपाल की शिकायत पर प्रारंभिक तौर पर मनोज सोनी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। सुमन सोनी और उसके बेटे का शव मिल चुका है। पुलिस कई एंगल से केस की जांच बारीकी से कर रही है।
– कपिल कुमार, एसएचओ, भूना