Rohtak Triple Murder Case : गोली लगने से बेटी ने तोड़ा दम, मां बाप समेत तीन की हुई थी हत्या

Newz Fast, Rohtak Rohtak Triple Murder Case हरियाणा के रोहतक जिले में झज्जर चुंगी के पास शीतल नगर की बाग वाली गली में शुक्रवार को दिन दिहाड़े घर में चार लोगों को गोली मारने के मामले में शनिवार देर रात चौथी मौत भी हो गई। देर रात करीब 3 बजे...
 

Newz Fast, Rohtak

Rohtak Triple Murder Case

हरियाणा के रोहतक जिले में झज्जर चुंगी के पास शीतल नगर की बाग वाली गली में शुक्रवार को दिन दिहाड़े घर में चार लोगों को गोली मारने के मामले में शनिवार देर रात चौथी मौत भी हो गई।

देर रात करीब 3 बजे पीजीआई आईसीयू में उपचाराधीन तमन्ना ने भी दम तोड़ दिया। तमन्ना की मौत के साथ अब पुलिस के लिए मामले की गुत्थी समझाने का हार्ड वर्क भी बढ़ गया।

तमन्ना केशव का आज सुबह 10 बजे बाद मोर्चरी में पोस्टमार्टम होगा। तमन्ना की मौत के बाद परिवार में अब बेटा अभिषेक उर्फ मोनू अकेला रह गया। Rohtak Triple Murder Case 

देर रात मेदांता रेफर, सुबह फिर वापस पीजीआई लाई गई

पहलवान बबलू की बेटी तमन्ना को शुक्रवार देर रात पीजीआई से गुड़गांव मेदांता रेफर किया गया था, लेकिन वहां से डॉक्टरों ने वापस पीजीआई भेज दिया। Rohtak Triple Murder Case 

वारदात के दो दिन बाद भी तमन्ना के सिर में से गोली नहीं निकाली जा सकी थी और देर रात उसने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों के अनुसार तमन्ना के सिर में गोली फंसी होने के कारण खून जम गया है। इस कारण उसकी हालत और ज्यादा गंभीर थी। ऐसी स्थिति में ऑपरेशन करके गोली निकालना भी जान के लिए खतरनाक बताया था। Rohtak Triple Murder Case 

डीजीपी ने एडीजीपी से रिपोर्ट की तलब

एक और जहां मामले की गंभीरता को देखते हुए खुद रोहतक एसपी राहुल शर्मा इस मामले की जांच में लगे हुए हैं। साथ ही उन्होंने मामले की जांच में टीम डीएसपी के नेतृत्व में 5 टीमों का गठन किया हुआ है। Rohtak Triple Murder Case 

वहीं, एडीजीपी रोहतक रेंज संदीप खिरवार भी मामले को लेकर रोहतक एसपी को दिशा निर्देश दे रहे हैं। मामले में करीब 2 दिन बीत जाने के बाद डीजीपी पीके अग्रवाल ने भी पूरे मामले की गंभीरता को समझा और उन्होंने के डीजीपी से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब करते हुए अभी तक मामले में की गई जांच का ब्योरा मांगा है।

शक की सुई भी बेहद करीबी पर

विजय नगर में हुए पहलवान बबलू, उसकी पत्नी और सांस की मर्डर के मामले में पुलिस ने दूसरे दिन कई अहम सबूत जुटाने का दावा किया है। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि वारदात के बाद जिस समय पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची उस समय तक सीन ऑफ क्राइम काफी हद तक बिगड़ चुका था। Rohtak Triple Murder Case 

पुलिस की शक की सुई भी बेहद करीबी पर है। प्राथमिक जांच में प्रॉपर्टी को लेकर बबलू पहलवान की अपने किसी नजदीकी के साथ कोई कहासुनी होने की बात सामने आई है। Rohtak Triple Murder Case 

सूत्रों की मानें तो देर रात को पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को शक के आधार पर काबू किया है, जिससे इस मामले के बारे में खुलासा होने के आसार हैं।

20 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली

विजय नगर में घटनास्थल के आसपास के करीब 500 मीटर के चारों तरफ से एरिया में लगे करीब 20 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज पुलिस ने खंगाली है। पुलिस का फोकस संदिग्ध गाड़ी और व्यक्ति पर है। Rohtak Triple Murder Case 

इसके साथ पुलिस पहलवान के ही नजदीकियों की भी गतिविधियों को पुलिस वेरिफाई कर रही है। घटना के वक्त कौन व्यक्ति किस स्थान पर था। पहलवान के परिवार का एक दोस्त दिल्ली बाईपास स्थित होटल में 25 अगस्त की शाम 9 बजे पहुंचा था। दो दिन युवक ने होटल में खाना खाया और वहीं पर रुका। Rohtak Triple Murder Case 

इस संबंध में पुलिस टीम ने शनिवार को होटल में पहुंचकर जानकारी जुटाई। जांच में सामने आया कि 27 को सुबह करीब साढ़े 11 बजे परिवार का एक नजदीकी होटल में पहुंचता है। करीब 11:45 पर दोनों होटल से बाहर निकलते हैं।

पुलिस जांच में सामने आया कि यहां से निकलने के बाद दोनों खरावड़ के पास स्थित एक ढाबे पर खाना खाने के लिए गए थे। पुलिस टीम ने दोनों होटलों की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली है। जिसका घटना के समय से मिलान किया है। हालांकि अब तक पुलिस ने इन पर किसी प्रकार का कोई संदेह नहीं जताया है। Rohtak Triple Murder Case 

साइबर ने खंगाली पहलवान की कॉल डिटेल, खुलासा नहीं किया

ट्रिपल हत्याकांड में पुलिस के लिए पहलवान और उसकी पत्नी का मोबाइल फोन भी एक महत्त्वपूर्ण तथ्य है। साइबर की टीम ने पहलवान के ज्यादा संपर्क में रहने वाले लोगों की सारी डिटेल खंगाली है।

अब पुलिस इनमें से उन लोगों को चिन्हित करने में लगी हुई है। जिनका पहलवान व उसके परिवार के सदस्यों के साथ किसी बात को लेकर कुछ दिन पहले मनमुटाव हुआ हो। Rohtak Triple Murder Case 

एसपी की विशेष टीम कॉलोनी में डाले हुए है डेरा

ट्रिपल मर्डर केस की गुत्थी को सुलझाने के लिए एसपी राहुल शर्मा खुद भी नजर रखे हुए है। पुलिस की एक विशेष टीम सादे कपड़ों में कॉलोनी में लोगों से पहलवान और उसके परिवार के बारे में पूरी जानकारी जुटा रही है। इसमें पारिवारिक के साथ ही प्रॉपर्टी विवाद को भी पुलिस साथ जोड़कर देख रही है।

ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गई थीं घुसते ही

विजय नगर में शुक्रवार दोपहर को करीब साढ़े 12 बजे प्रदीप उर्फ बबलू पहलवान, उसकी पत्नी बबली और सांस रोशनी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। प्रदीप की बेटी 18 वर्षीय तमन्ना गंभीर रूप से घायल थी और देर रात उसने भी दम तोड़ दिया।

वारदात शुक्रवार दोपहर करीब 3:45 बजे अंजाम दी गई। शीतल नगर बाग वाली कॉलोनी में प्रदीप मलिक उर्फ बबलू पहलवान का घर है। हथियारों से लैस बदमाश घर में घुसे और प्रदीप, उसकी पत्नी, सास व बेटी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। गोलीबारी में पेशे से प्रॉपर्टी डीलर प्रदीप (45), उसकी पत्नी बबली (40) व सास रोशनी (60) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बेटी तमन्ना (17) ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। Rohtak Triple Murder Case