Rewari Today News : तलाब में डूबने से सैनिक की हुई मौत, लोगों ने कर दिया रोड जाम

Newz Fast, Rewari Rewari Today News हरियाणा के रेवाड़ी जिले में स्थित गांव खरखड़ी में शनिवार दोपहर तालाब में नहाने के लिए उतरे सैनिक की डूबने से मौत हो गई। तालाब में सैनिक डूबने की सूचना के बाद एचएचओ रामपुरा व बीडीपीओ बावल मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों के सहयोग...
 

Newz Fast, Rewari

Rewari Today News

हरियाणा के रेवाड़ी जिले में स्थित गांव खरखड़ी में शनिवार दोपहर तालाब में नहाने के लिए उतरे सैनिक की डूबने से मौत हो गई। तालाब में सैनिक डूबने की सूचना के बाद एचएचओ रामपुरा व बीडीपीओ बावल मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस को शव तलाशने में करीब 6 घंटे का वक्त लगा।  Rewari Today News 

सूचना के बावजूद गोताखोर नहीं पहुंचने के विरोध में ग्रामीणों ने रेवाड़ी-शाहजहांपुर रोड पर जाम लगाकर अपना विरोध जताया। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर आधे घंटे बाद जाम खुलवाया। Rewari Today News 

जानकारी के अनुसार गांव खरखड़ी निवासी एनएसजी कमांडा रह चुके सैनिक 27 वर्षीय प्रदीप 10-12 दिन पहले छुट्टी आए थे। दोपहर को प्रदीप अपने कुछ दोस्तों के साथ तालाब के किनारे बैठा हुआ था। इसी दौरान वह तरने के लिए तालाब में उतारा तथा कुछ समय बाद बीच में पहुंचने के बाद दोपहर करीब साढ़े 12 अचानक पानी में नीचे चला गया।

जब काफी देर तक वापस नहीं आया तो डूबने की आशंका पर मामले की सूचना परिजनों व पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद एसएचओ रामपुरा व बीडीपीओ बावल मौके पर पहुंचे। Rewari Today News 

सूचना के बावजूद गोताखोर गांव नहीं पहुंचे तो ग्रामीणों ने रेवाड़ी-शाहजंहापुर रोड पर जाम लगाकर अपना विरोध जताया। ट्यूब की सहायता से ग्रामीण शव को तलाशने में लगे रहे तथा करीब छह घंटे बाद शव को निकालने में सफलता मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ड्टोजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।