Yamunanagar Police Suicide : पुलिस ने लाइन में हरियाणा पुलिस के जवान ने लगाया फंदा, विवाद के चलते यमुनानगर में थी तैनाती

Newz Fast, Yamunanagar Yamunanagar Police Suicide : हरियाणा के जगाधरी पुलिस लाइन में एक सिपाही ने रस्सी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला को समाप्त कर लिया। मृतक सिपाही अंबाला के एचएपी बटालियन में तैनात था। एचएपी बटालियन को कुछ दिन पहले अतिरिक्त पुलिस बल के तहत यमुनानगर में बुलाया हुआ है।...
 

Newz Fast, Yamunanagar

Yamunanagar Police Suicide : हरियाणा के जगाधरी पुलिस लाइन में एक सिपाही ने रस्सी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला को समाप्त कर लिया। मृतक सिपाही अंबाला के एचएपी बटालियन में तैनात था।

एचएपी बटालियन को कुछ दिन पहले अतिरिक्त पुलिस बल के तहत यमुनानगर में बुलाया हुआ है। तभी से यह बटालियन जगाधरी की पुलिस लाइन में ठहरी हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। मामले में जांच की जा रही है। (Yamunanagar Police Suicide)

जानकारी के मुताबिक सफीदों निवासी 25 वर्षीय राजेश अंबाला में एचएपी बटालियन में तैनात था। जिले के गांव जयधर में दो पक्षों के विवाद के चलते अतिरिक्त पुलिस बल के तौर पर एचएपी बटालियन को गत बृहस्पतिवार को यमुनानगर बुलाया गया था।

एचएपी बटालियन पुलिस लाइन जगाधरी में ठहरी हुई है। इस बटालियन में राजेश भी आया हुआ था और पुलिस लाइन में रह रहा था। शुक्रवार सुबह पुलिस लाइन में जब गिनती की गई तो सिपाही राजेश गायब मिला।

इस दौरान उसकी तलाश की गई तो राजेश का शव तीसरी मंजिल पर छत के पंखे में लगे फंदे में लटक रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की।

ये भी पढ़ें – Haryana Rain Today Update : अगले 3 घंटों में हरियाणा के कई जिलों में बारिश की संभावना, यहां देखें जिलों की लिस्ट

पुलिस ने फांसी के फंदे से राजेश के शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। (Yamunanagar Police Suicide)