Dharuheda Bypass News : हरियाणा के इस शहर में आउटर पर बनेगा बाईपास, जाम से मिलेगी निजात

Newz Fast, Rewari Dharuheda Bypass News : हरियाणा के धारूहेड़ा में जाम की स्थिति से निपटने के लिए करीब सवा करोड़ रूपये की लागत के चार किलोमीटर लंबा आउटर बाईपास तैयार करने योजना बनाई जा रही है। जिसके कुछ ही समय बाद टेंडर निकाले जाएंगे। यह बनने वाला बाईपास कापड़ीवास चौक...
 

Newz Fast, Rewari

Dharuheda Bypass News : हरियाणा के धारूहेड़ा में जाम की स्थिति से निपटने के लिए करीब सवा करोड़ रूपये की लागत के चार किलोमीटर लंबा आउटर बाईपास तैयार करने योजना बनाई जा रही है।

जिसके कुछ ही समय बाद टेंडर निकाले जाएंगे। यह बनने वाला बाईपास कापड़ीवास चौक के पास से जाकर सीधा भिवाड़ी रोड पर मिलेगा। इस कारण से भिवाड़ी से आने जाने वाले लोगों को धारूहेड़ा में लगने वाले जाम से निजात मिलेगी।

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का कहना है कि कुछ दिन पूर्व वह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले थे, जहां उन्होंने यहां आने वाली जाम की समस्या से उन्हें अवगत करवाया था। जिस पर मंत्री जी ने सुनवाई करते ही अधिकारियों को आदेश दे दिया था कि वह धारूहेड़ा से आउटर बाइपास को लेकर कोई योजना तैयार करें।

वहीं मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का कहना है कि यहां की सड़कों और लगने वाले जाम को लेकर स्थानिय लोगों को भी अवगत करवा दिया है। वहीं पुल के नीचे जो सड़क की समस्या है उसे दूर करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कपड़ीवास चौक पर फ्लाईओवर और ओवरलीफ बनाने का काम आउटर बाईपास बनाने की योजना के दौरान किया जाएगा। (Dharuheda Bypass News)

ये भी पढ़ें- Haryana Home Minister Anil Vij : हरियाणा गृहमंत्री अनिल विज बोले- हरियाणा की जनता को वचन देता हूं… 15 मिनट में आपके पास पहुंचेगी पुलिस

जिसके लिए अधिकारियों से निरंतर संपर्क बनाकर जल्द काम शुरू करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं। पैदल यात्रियों की समस्याओं को दूर करने के लिए खरखड़ा के पास फुटओवर ब्रिज का निर्माण चल रहा है। वही करीब 8 फुट ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है।