Bihar Weather News : बिहार में वज्रपात और आंधी-बारिश ने दी दस्तक, जानिए कहां-कहां बरसेंगे बादल

Newz Fast
4 Min Read
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Newz Fast, New Delhi, Bihar Weather News : बिहार में लू के थपेड़ों ने लोगों को काफी तंग किया हुआ था। मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार बिहार के लोगों को इस बार गर्मी से काफी राहत मिलने वाली है। बिहार के कई जिलों में 4 दिनों तक तेज आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

बिहार में लू ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी थी जिसके बाद अब बिहार के लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली है। जानकारी के अनुसार बिहार में आंधी-बारिश की वजह से पारा काफी हद तक गिर चुका है।

Also Read : एमपी में आंधी-बारिश और ओले के दौर ने दी दस्तक, इन जिलों में जारी हुआ तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, 12 मई तक सूबे में आंधी-बारिश से राहत के आसार नहीं हैं। कुछ जगहों पर वज्रपात का भी अलर्ट है। इसे देखते हुए विभाग ने लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है।

मौसमविदों के अनुसार झारखंड व गंगेय पश्चिम बंगाल के आसपास बने चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र बने होने के कारण प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। बंगाल की खाड़ी की ओर से आ रही नमी युक्त पुरवा हवा के कारण प्रदेश में बादल छाए रहने के साथ छिटपुट वर्षा से मौसम सामान्य बना हुआ है।

वज्रपात और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी

मौसम विभाग केंद्र ने जानकारी दी है कि राजधानी समेत प्रदेश (Bihar Weather News)  के कई इलाकों में 40-50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी और बारिश होने की चेतावनी दी गई है। वहीं, उत्तरी भागों के 19 जिलों में 50-60 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार के साथ आंधी-पानी, वज्रपात को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। दक्षिण भागों की तुलना में उत्तरी भागों में अधिक वर्षा के आसार है।

यहां हुई हल्की बारिश

फिलहाल कई इलाकों में हल्की बारिश हुई है। इन जगहों पर वर्षा नवादा के कौआकोल में 54.2 मिमी, रक्सौल में 48.2 मिमी, दरभंगा के कमतौल में 40.5 मिमी, सीतामढ़ी के सोनबरसा में 38.6 मिमी, सहरसा के सलखुआ में 36.4 मिमी, सीतामढ़ी के बेलसंड में 34.2 मिमी, नवादा में 33.0 मिमी, पूर्णिया के बनमखी में 32.5 मिमी, दरभंगा के जाले में 32.2 मिमी, दरभंगा के घनश्यामपुर में 32.0 मिमी एवं सुपौल के बौसा में 32.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई। वहीं कुरसेला में 26 मिमी, सौलीघाट में 25.8 मिमी बारिश हुई।

Also Read : एमपी में आंधी-बारिश और ओले के दौर ने दी दस्तक, इन जिलों में जारी हुआ तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट

कहां-कहां गिरा पानी

पटना के साथ ही कई जिलों में बारिश देखने को मिली जिसकी वजह से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। पटना समेत प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। बुधवार को पटना का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री रहा।

वहीं, 37.4 डिग्री के साथ बक्सर प्रदेश का गर्म स्थान रहा। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार की रात पटना में 22.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई। जबकि, पूर्वी चंपारण के लालबेगियाघाट में सर्वाधिक वर्षा 84.0 मिमी दर्ज की गई। शेष भागों में 30-40 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

Share This Article