Triple Murder in Rothak : रोहतक में ट्रिपल मर्डर, उत्तराखंड के दोस्त की ओर घूमी शक की सुई, हत्याकांड के बाद से गायब

Newzfast, Rohtak Triple Murder in Rothak विजय नगर कालोनी में हुआ ट्रिपल मर्डर पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। पुलिस के शक की सुई नजदीकियों पर ही घूम रही है, लेकिन हत्याकांड के बाद प्रापर्टी डीलर के बेटे का उत्तराखंड निवासी एक दोस्त भी शक के घेरे...
 | 
Triple Murder in Rothak : रोहतक में ट्रिपल मर्डर, उत्तराखंड के दोस्त की ओर घूमी शक की सुई, हत्याकांड के बाद से गायब

Newzfast, Rohtak

Triple Murder in Rothak

विजय नगर कालोनी में हुआ ट्रिपल मर्डर पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। पुलिस के शक की सुई नजदीकियों पर ही घूम रही है, लेकिन हत्याकांड के बाद प्रापर्टी डीलर के बेटे का उत्तराखंड निवासी एक दोस्त भी शक के घेरे में आ गया है।triple murder in rothak

हत्याकांड की जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि प्राेपर्टी डीलर के बेटे अभिषेक का दोस्त कई दिनों से दिल्ली बाईपास स्थित एक होटल में ठहरा हुआ था।triple murder in rothak

इसके बाद डीएसपी हेडक्वार्टर गोरखपाल राणा और डीएसपी महेश कुमार ने भारी पुलिस बल के साथ होटल पर दबिश दी। होटल के बाहर पुलिसकर्मी लगा दिए गए, जिससे कोई बाहर ना जा सके।triple murder in rothak

पुलिस ने होटल में जाकर उस दोस्त के बारे में पूछा तो पता चला कि वह व्यक्ति को पुलिस के पहुंचने से पहले ही वहां से जा चुका था। हालांकि उसका इस वारदात से कोई संबंध है या फिर नहीं यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा, लेकिन फिलहाल वह पुलिस के रडार पर है।triple murder in rothak

Triple Murder in Rothak : रोहतक में ट्रिपल मर्डर, उत्तराखंड के दोस्त की ओर घूमी शक की सुई, हत्याकांड के बाद से गायब

हत्याकांड को लेकर कुछ ऐसी है पुलिस थ्योरी

पुलिस का मानना है कि सबसे पहले नीचे के कमरे में प्रापर्टी डीलर के माथे में गोली मारकर एक गोली मारी गई, जिसके बाद नीचे का कमरा बंद कर दिया गया। इसके बाद आरोपित ऊपर वाले कमरे में पहुंचे होंगे।triple murder in rothak

वहां पर प्रापर्टी डीलर की पत्नी बबली, उसकी बेटी तमन्ना और सास रोशनी को गोली मारी गई। बबली और रोशनी का शव फर्श पर पड़ा था, जबकि तमन्ना बेड पर घायल अवस्था में थी।triple murder in rothak

खास बात यह है कि सभी को एक-एक गोली मारी गई, जबकि रोशन के सिर में दो गोली लगी हुई थी। आखिर हमलावरों ने रोशनी के सिर में दो गोलियां क्यों मारीं, पुलिस यह भी जांच कर रही है। हमलावरों ने सभी के सिर और माथे पर गोली मारी थी, जिससे जिंदा रहने का कोई चांस न बचे।triple murder in rothak

न किसी को देखा, न गोली की आवाज सुनी: पड़ोसी

प्रापर्टी डीलर के पड़ोस में रहने वाले कई परिवारों से इस बारे में बातचीत की गई। जिन्होंने बताया कि उन्होंने गली में किसी भी बाहरी व्यक्ति को नहीं देखा और ना ही गोली की आवाज सुनी।triple murder in rothak

हैरानी की बात यह है कि कुल मिलाकर पांच गोली चली, लेकिन किसी को भी गोली की आवाज सुनाई नहीं दी।triple murder in rothak

दबंग प्रवृत्ति का था प्रदीप उर्फ बबलू

प्रदीप पहलवान काफी दबंग प्रवृत्ति का था। जो काफी समय से प्रापर्टी का काम कर रहा था। उनकी जान-पहचान भी काफी लोगों से थी।triple murder in rothak

ऐसे में पुलिस उसकी जान-पहचान के लोगों की भी हिस्ट्री निकाल रही है, जिससे यह पता चल सके कि उसका किसी के साथ कोई विवाद तो नहीं था।triple murder in rothak

दो बार हुई घटनास्थल की जांच

तीन लोगों की हत्या के बाद पुलिस इस मामले में कोई भी लापरवाही नहीं बरतनी चाहती। वारदात का पता चलते ही पुलिस और एफएसएल इंचार्ज डा. सरोज दहिया मलिक ने मौके पर पहुंचकर करीब दो घंटे तक जांच की। मौके से हर तथ्य जुटाए गए।triple murder in rothak

इसके बाद आसपास के घरों में पूछताछ की गई और सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए। पुलिस ने पड़ोसी के मकान के छत भी जाकर भी देखा कि कहीं हत्यारे वहां से तो मकान में नहीं घुसे थे।triple murder in rothak

Triple Murder in Rothak : रोहतक में ट्रिपल मर्डर, उत्तराखंड के दोस्त की ओर घूमी शक की सुई, हत्याकांड के बाद से गायब

तमन्ना के होश में आने पर खुलेगा राज

वारदात के समय घर में जितने भी सदस्य थे सभी की हत्या कर दी गई। आरोपितों ने तमन्ना को भी मौत के घाट उतारने की नीयत से उसकी कनपटी पर गोली मार रखी थी, लेकिन फिलहाल वह जिंदगीमौत के बीच जूझ रही है।triple murder in rothak

इस पूरी वारदात में तमन्ना ही इकलौती चश्मदीद है जिसे हत्याकांड की पूरी कहानी का पता है। ऐसे में पुलिस भी उसके होश में आने का इंतजार कर रही है, जिसके बाद ही हत्याकांड का राज खुलेगा। फिलहाल पुलिस ने पीजीआइ में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए हैं।triple murder in rothak

किसी बात से परेशान था प्रापर्टी डीलर, किया था फेसबुक पर पोस्ट

प्रापर्टी डीलर प्रदीप उर्फ बबलू पहलवान ने फेसबुक भी चलाता था। 17 अगस्त को उसने अपनी फेसबुक आइडी पर पोस्ट की थी। जिसमें लिखा था कि कभी-कभी इंसान सच में हार जाता है खामोश रहते-रहते सब्र करते-करते रिश्ते निभाते-निभाते सफाईयां देते-देते अपनों को मनाते-मनाते….।

जिस तरीके से प्रापर्टी डीलर ने यह पोस्ट लिखी थी कि उससे भी लग रहा है कि वह किसी ना किसी बात को लेकर परेशान था। पुलिस इसकी भी जांच कर रही है।triple murder in rothak

WhatsApp Group Join Now