Kavita Bhabhi ने पार की सारी हंदें, सोशल मीडिया पर दिखा दिया ये सब कुछ, देखिये
किम कार्दशियन के नाम से मशहूर एक्ट्रेस Kavita Radhesyam की वेब सीरीज Kavita Bhabhi को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। वहीं यह एक ऐसी वेब सीरीज है जिसने आते ही हंगामा मचा दिया था। वहीं सबसे ज्यादा बोल्ड सीन्स भी इसी सीरीज में दिखाए गए हैं।
Fri, 24 Jun 2022
| 
Newz Fast, Entertainment Desk हम आपको वेब सीरीज के बारे में बता दें कि 'Kavita Bhabhi' एक शादीशुदा महिला की कहानी है। जो अलग अलग लोगों के साथ शारीरिक संबंध बनाती है और उनको टॉर्चर करती है। कविता भाभी का पति घर से बाहर रहता है और वह अन्य आस पास के लोगों को अपना जिस्म देती है।
इस सीरीज के अब तक तीन भाग रीलीज हो चुके हैं। जिसमें एक से बढ़कर एक हॉट सीन्स दिए गए हैं। वहीं हम आपको बता दें कि इसमें महिलाओं का रोमांस तो ऐसे दिखाया गया है कि हर किसी का देख कर पानी छुट जाए।
उल्लू पर रिलीज यह सीरीज बोल्डनेस की सारी हदों को पार करती हुई नजर आती है, कविता राधेश्याम इसमें मर्दों को रिझाने का काम करती हैं। इस सीरीज के जरिए अबिनेत्री ने अपनी हॉट अदाओं का दर्शकों को दीवानी बना दिया है।