शादीशुदा है शिल्पी राज? MMS के बाद शिल्पी और उनके पति की तस्वीरें वायरल

Newz Fast, New Delhi जिसमे एक्ट्रेस आपत्तिजनक हालत में नजर आ रही थी. MMS लीक होने के बाद एक्ट्रेस को बदनामियों का सामना करना पड़ा था.हाल ही में एक पुरानी खबर तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रही है.
जिसमे एक्ट्रेस शिल्पी राज का शादीशुदा होने का दावा किया जा रहा है. इस बारे में खुद एक्ट्रेस शिल्पी राज ने खुलासा किया था. बता दे की एक्ट्रेस शिल्पी राज पहले अपने ही पूर्व मैनेजर विवेक पटेल को डेट कर रही थी. लगभग 3 साल साथ रहने के बाद दोनों अलग हो गए थे.
लगभग 1 साल पहले एक्ट्रेस शिल्पी राज फेसबुक
में लाइव आकर लोगो से मदद मांगते हुए कहा था की उनके शादी की अफवाह उड़ाई जा रही है. उनकी मदद करे. Shilpi Raj ने कहा की यूट्यूब पर तेजी से वीडियो वायरल हो रहे है जिसमे कहा जा रहा है की शिल्पी शादीशुदा हैं. इस वीडियो को रोका जाए.
Shilpi Raj ने अपने रिश्ते को लेकर खुलासा करते हुए बताया की "मेरे जो पुराने मैनेजर थे, उनका नाम विवेक पटेल था. ये सब वो करवा रहे हैं. मैं तीन साल उनके साथ रिलेशन में थी. वही सब कुछ मैनेज करते थे.
पैसा, शो, रिकॉर्डिंग, सब कुछ. लेकिन वो मुझे मारते-पीटते भी थे.
किसी और के साथ काम करूं या रिकॉर्डिंग करूं, तो उसका नाम लेकर मेरे साथ बुरा व्यवहार करते थे. मैंने उनकी फैमिली को सपोर्ट किया. उनकी फाइनेंशियल मदद की.
लेकिन जब भी उनसे मैं अपने पैसे के बारे में बात करती, वो मुझे दूसरी बातों में उलझा देते थे. काफी समय तक तो सारे पैसे वो अपने अकाउंट में ही मंगवाते रहे.
सोशल मीडिया पर ये भी दावे किए जा रहे हैं कि शिल्पी राज शादीशुदा हैं. इस बाबत पूछने पर शिल्पी ने कहा कि वो 15 साल की थीं, तब से विवेक पटेल के साथ रिलेशन में थीं. हर जगह उन्हें गार्जियन बताती थीं.
लेकिन कानूनी तौर पर उनकी शादी नहीं हुई है. अभी शिल्पी की उम्र 18 साल है, ऐसा उन्होंने एक मीडिया एजेंसी से बातचीत के दौरान बताया था.