Investment Tips: FD Bank पर चाहते हैं बेहतर Returns तो इन स्मॉल Financial Banks में करें निवेश

Investment Tips: FD Bank पर चाहते हैं बेहतर Returns तो इन स्मॉल Financial Banks में करें निवेश
Newz Fast, Investment in Bank FD: हर व्यक्ति चाहता है कि वह कमाने के साथ-साथ सेविंग भी करें. बैंक एफडी में निवेश के सबसे पुराने और सेफ तरीकों में से एक माना जाता है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के रेपो रेट में बढ़ोतरी के फैसले के बाद से ज्यादातर बैंकों ने अपनी एफडी पर मिलने वाली ब्याज दरों में बढ़ोतरी का फैसला किया है. लेकिन, बढ़ता महंगाई ने आम लोगों की कमर तोड़ रखी है.
ऐसे में ज्यादा ब्याज दर के बाद भी लोगों को वब रिटर्न नहीं मिल पा रहा है जो वह बैंक एफडी में चाहते हैं. ऐसे में महंगाई को मात देने औप बेहतर रिटर्न पाने के लिए आप स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) में अपने पैसे निवेश कर सकते हैं.
बहुत से स्मॉल फाइनेंस बैंक सार्वजनिक क्षेत्र के बड़े बैंकों से ज्यादा एफडी पर रिटर्न दे रहे हैं. तो चलिए हम आपको इन बैंकों के बारे में बताते हैं तो नॉन सीनियर सिटीजन को भी अपनी बैंक एफडी पर बेहतर रिटर्न दे रहे हैं.
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank) अपने ग्राहकों को बैंक एफडी पर बहुत अच्छा रिटर्न दे रहा है. अगर आप 3 साल के लिए यहां एफडी में निवेश करते हैं तो यह आपको 7 प्रतिशत का रिटर्न दे रहा है.
वहीं 7 से 14 दिन की एफडी पर यह 3.25 प्रतिशत ब्याज दर दे रहा है. बैंक ने अपनी ब्याज दरों में बदलाव 10 मार्च 2022 को किया था. खास बात ये है कि ज्यादा तर बड़े बैंक इतना रेट ऑफ इंटरेस्ट नहीं ऑफर करते हैं.
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank in India) अपने ग्राहकों को 990 दिन तक की एफडी पर 7.15 प्रतिशत तक का ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
बैंक ने अपनी नई ब्याज दरों को 1 मई 2022 से लागू किया है.
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance Bank) अपने ग्राहकों को 1001 दिनों की एफडी से लेकर 5 साल तक की एफडी पर करीब 7.25 प्रतिशत का ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं 1000 दिनों की एफडी पर बैंक 3 से 6.9 प्रतिशत तक का ब्याज दर ग्राहकों को ऑफर कर रहा है. बैंक ने अपनी नई ब्याज दरें 9 मई 2022 को लागू की हैं.
ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक (ESAF Small Finance Bank) ने हाल ही में अपने ब्याज दरों में बदलाव किया है.
बैंक 2 से 3 साल की एफडी पर 7.25 प्रतिशत का ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं उससे कम अवधि पर 4 से 6.6 प्रतिशत तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
Tags:investment tipsSmall finance bankUtkarsh small finance BankInvestment in Bank FDSuryoday Small Finance BankUjjivan Small Finance Bank in IndiaESAF Small Finance Bank