Gold Price: सोना ग्राहकों की खुली किस्मत, 14 से 22 कैरेट की खरीदारी पर मिल रहा रिकॉर्डतोड़ फायदा, जानिए अपने शहर के ताजा भाव
देशभर में अब शादियों की बेला चल रही है, जिसके चलते हर कोई अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को गिफ्ट में देने के लिए सोना-चांदी के आभूष खरीदाना चाहता है।

Newz Fast, New Delhi भारतीय सर्राफा बाजारों में दिल्ली से लेकर मुंबई और हैदराबाद तक ग्राहकों की खूब चहल-पहल देखने को मिल रही है, जिसके बाद खरीदारी में बिक्री भी दर्ज की जा रही है।
देशभर में अब शादियों की बेला चल रही है, जिसके चलते हर कोई अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को गिफ्ट में देने के लिए सोना-चांदी के आभूष खरीदाना चाहता है।
अगर आप भी सोना खरीदना चाहते हैं तो बिल्कुल भी देर ना करें, क्योंकि यह सबसे अच्छा मौका है। सोना इन दिनों उच्चतम स्तर करीब 4,500 रुपये सस्ते में बिक रहा है। सर्राफा बाजार जानकारों के अनुसार आने वाले दिनों सोने की कीमत में इजाफा देखने को मिल सकता है।
सोना और चांदी की कीमत में एकबार फिर गिरावट दर्ज की गई है। इस गिरावट के बाद सोना एकबार फिर 52000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 63000 रुपये प्रति किलो के स्तर के नीचे पहुंच गया।
बीते हफ्ते गिरे थे दाम
इस कारोबारी हफ्ते के पांचवें और अंतिम दिन शुक्रवार को सोने के साथ-साथ चांदी में काफी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, शुक्रवार को सोना 95 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 821 रुपये किलो की दर गिरावट देखने को मिली।
ऐसे में शादी विवाह के सीजन में सोने के साथ चांदी की कीमत गिरने की वजह से ग्राहकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
14 से 24 कैरेट सोने की कीमत
भारतीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार को 24 कैरेट सोना 95 रुपये सस्ता होकर 51692 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 95 सस्ता होकर 51485 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 87 सस्ता होकर 47350 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 79 रुपये सस्ता होकर 38769 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 55 रुपये कम होकर 30240 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
जानें अपने शहर में सोना-चांदी का भाव
भारतीय सर्राफा बाजारों में 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा भाव जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।