डांसर के बाद अब डॉक्टर बनीं सपना चौधरी,सपना के भेजे गए मरीजों का फ्री में होगा इलाज; जानें वजह

Newz Fast, New Delhi हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी को राजस्थान की निम्स यूनिवर्सिटी ने डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की मानद उपाधि से नवाजा है। यूनिवर्सिटी ने सपना चौधरी को यह सम्मान कला क्षेत्र में उनके असाधारण योगदान के लिए प्रदान किया है।
सपना चौधरी को यह सम्मान निम्स एवं निफ्लक्स ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन एवं निम्स विवि के कुलाधिपति बलवीर सिंह तोमर ने दिया। यह सम्मान पाकर सपना चौधरी ने कहा कि उन्हें बेहद खुशी हो रही है।
मुझे उम्मीद है कि मेरे द्वारा भेजे गए मरीजों का निम्स अस्पताल में मुफ्त में इलाज होगा। उल्लेखनीय है कि सपना चौधरी ने यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में शिरकत की थीं। जयपुर-दिल्ली हाइवे स्थित निम्स यूनिवर्सिटी के सुंदरवन गार्डन में आयोजित इस समाारोह का शुभारंभ बलवीर सिंह तोमर ने किया। डॉ. तोमर से मुलाकात के दौरान जब सपना चौधरी ने गरीब बच्चों के उपचार की बात कही तो उन्होंने उन बच्चों के मुफ्त इलाज का आश्वासन दिया।
विश्वविद्यालय द्वारा इस बड़े सम्मान को हासिल करने के बाद सपना चौधरी ना केवल बहुत खुश नजर आए, बल्कि इसके साथ साथ उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की उम्मीद है कि निम्स में उनके द्वारा मरीजों का मुफ्त इलाज किया जाएगा| जिसके बाद उनके इस आग्रह पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति द्वारा उन्हें आश्वासन भी दिया गया|
आपकी जानकारी के लिए बता दें, बीते मंगलवार के दिन सपना चौधरी यूनिवर्सिटी के ‘फेलिसिटेशन एंड कल्चरल इवेंट’ में शामिल होने के लिए पहुंची थी, जहां पर इवेंट के दौरान सपना के गाना और अपने बेहतरीन डांस से लोगों की जमकर वाहवाही बटोरती नजर आई|
50 स्टूडेंट्स को मुफ्त शिक्षा
प्राप्त जानकारियों की माने तो ऐसा बताया जा रहा है कि सपना चौधरी के भेजे गए मरीजों का इलाज तो होगा ही, लेकिन इसके साथ-साथ उनके द्वारा भेजे गए अधिकतम 50 छात्र छात्राओं को यूनिवर्सिटी में फ्री शिक्षा भी प्रदान की जाएगी| यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति तोमर द्वारा बताया गया है कि मेडिकल और डेंटल सहित तकरीबन 400 कोर्सेज में इन छात्र-छात्राओं को एडमिशन दिया जाएगा|
काफी चर्चाओं में सपना चौधरी
निम्स यूनिवर्सिटी में हुए इस इवेंट में शामिल होने के बाद इन दिनों सपना चौधरी काफी खबरों सुर्खियों में बनी हुई है, और इसी के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी सपना चौधरी इन दिनों काफी चर्चाओं में नजर आ रही हैं| सोशल मीडिया पर सपना चौधरी की वह तस्वीर भी काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वह यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति के हाथों सम्मान हासिल करती हुई नजर आ रही है|
तस्वीर की बात करें तो, सपना चौधरी इसमें बिल्कुल किसी स्कॉलर की तरह नजर आ रही हैं, और वहीं दूसरी तरफ यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति उन्हें डॉक्टर आफ फिलासफी की उपाधि देते हुए नजर आ रहे हैं|
बिग बॉस में आ चुकी हैं नजर
आपकी जानकारी के लिए बता दें, सपना चौधरी डांस के साथ साथ कई अन्य क्षेत्रों की वजह से काफी पॉपुलर हुई हैं| बीते वक्त में सपना चौधरी को बिग बॉस शो में देखा गया था, जहां से उन्होंने खूब लोकप्रियता हासिल की थी| और इसके अलावा वह कुछ फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं|