Today Petrol Diesel Rate : पेट्रोल डीजल के दाम हुए जारी, आज भी नहीं मिली राहत, देखिये अपने शहर के रेट

Newz Fast, New Delhi Today Petrol Diesel Rate सरकारी तेल कंपनियों ने मंगलवार के लिए पेट्रोल-डीजल के नए रेट (Petrol-Diesel Price Today) जारी कर दिए हैं। आज (17 अगस्त, 2021) भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। लगातार बढ़ती कीमतों के बीच पिछले एक...
 | 
Today Petrol Diesel Rate : पेट्रोल डीजल के दाम हुए जारी, आज भी नहीं मिली राहत, देखिये अपने शहर के रेट

Newz Fast, New Delhi

Today Petrol Diesel Rate

सरकारी तेल कंपनियों ने मंगलवार के लिए पेट्रोल-डीजल के नए रेट (Petrol-Diesel Price Today) जारी कर दिए हैं। आज (17 अगस्त, 2021) भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। लगातार बढ़ती कीमतों के बीच पिछले एक महीने से तेल के दाम में राहत जारी है। Today Petrol Diesel Rate

आज भी देशभर के अलग-अलग पंपों पर पेट्रोल और डीजल पुराने रेट पर ही मिल रहा है। ईंधन की कीमतों में अंतिम बार 18 जुलाई को बढ़ोतरी हुई थी। इस दिन पेट्रोल की कीमत 29 से 30 पैसे तक बढ़ी थी।

Today Petrol Diesel Rate : पेट्रोल डीजल के दाम हुए जारी, आज भी नहीं मिली राहत, देखिये अपने शहर के रेट

आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 101.84 रुपए और डीजल 89.87 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर बना हुआ है। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में नरमी देखने को मिल रही है। माना जा रहा है कि जल्द ही पेट्रोल डीजल की दाम कम हो सकते है। Today Petrol Diesel Rate

जानिए महानगरों के लेटेस्ट भाव

महानगरों में तेल के कीमतों की बात करे तो आज दिल्ली में पेट्रोल का दाम 101.84 रुपए जबकि डीजल 89.87 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। Today Petrol Diesel Rate

वहीं मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल की कीमत 107.83 रुपए  व डीजल की कीमत 97.45 रुपए प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल 102.49 रुपए प्रति लीटर है और डीजल 94.39 रुपए प्रति लीटर में बिक रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 102.08 रुपए प्रति लीटर है और डीजल 93.02 रुपए प्रति लीटर है। Today Petrol Diesel Rate

शहर का नाम

पेट्रोल रुपए/लीटर

डीजल रुपए/लीटर

दिल्ली

101.84 89.87

मुंबई

107.83 97.45

चेन्नई

102.49 94.39

कोलकाता

102.08 93.02

बेंगलुरु

105.25 95.26

लखनऊ

98.69 90.26

पटना

104.57 95.81

जयपुर

108.71 99.02

गुरुग्राम

99.46 90.47

इन शहरों में 100 रुपए के पार है पेट्रोल

अब तक कई शहरों में पेट्रोल का दाम 100 रुपए प्रति लीटर के पार जा चुका है। सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल राजस्‍थान के गंगानगर में है। Today Petrol Diesel Rate

रत्‍नागिरी, प्रभनीद, औरंगाबाद, जैसलमेर, गंगानगर, लेह, बंसवाड़ा, इंदौर, जयपुर, दिल्ली, कोलकाता, पटना, चेन्‍नई, भोपाल, ग्‍वालियर, गुंटुर, ककिनाडा, चिकमंगलुर, शिवमोग्‍गा और लेह भी शामिल है। Today Petrol Diesel Rate

इसके अलावा महानगरों में मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु में पेट्रोल पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर चुका है।

WhatsApp Group Join Now