Today Petrol Diesel Price : कच्चे तेल के दाम हुए कम, लेकिन नहीं घट रही कीमतें, जानिये आज का रेट

Newz Fast, New Delhi Today Petrol Diesel Price पेट्रोल और डीज़ल के मोर्चे पर पिछले 20 दिन से आम आदमी को कीमतों में कटौती को लेकर कोई राहत नहीं मिली है। हालांकि, इस दौरान पेट्रोल-डीज़ल महंगा भी नहीं हुआ है। बीते 20 दिनों से पेट्रोल और डीज़ल का भाव जस...
 | 
Today Petrol Diesel Price : कच्चे तेल के दाम हुए कम, लेकिन नहीं घट रही कीमतें, जानिये आज का रेट

Newz Fast, New Delhi

Today Petrol Diesel Price

पेट्रोल और डीज़ल के मोर्चे पर पिछले 20 दिन से आम आदमी को कीमतों में कटौती को लेकर कोई राहत नहीं मिली है।

हालांकि, इस दौरान पेट्रोल-डीज़ल महंगा भी नहीं हुआ है। बीते 20 दिनों से पेट्रोल और डीज़ल का भाव जस का तस बना हुआ है।

आज लगातार 21वें दिन भी तेल कंपनियों ने ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है।

Today Petrol Diesel Price : कच्चे तेल के दाम हुए कम, लेकिन नहीं घट रही कीमतें, जानिये आज का रेट

दरअसल, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में नरमी देखने को मिल रही है, लेकिन इस समय डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी की वजह से घरेलू स्‍तर पर पेट्रोल और डीज़ल के भाव में कटौती करना मुश्किल है।

घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में तेजी की एक और वजह केंद्र और राज्‍य सरकारों द्वारा लगाया जाने वाला टैक्‍स भी है।

पिछले डेढ़ साल के दौरान इसमें बड़ी बढ़ोतरी की गई है। सरकारों ने भी स्‍पष्‍ट कर दिया है कि वे पेट्रोल और डीज़ल के भाव पर लगाए जाने वाले टैक्‍स को कम करने के मूड में नहीं हैं।

Today Petrol Diesel Price : कच्चे तेल के दाम हुए कम, लेकिन नहीं घट रही कीमतें, जानिये आज का रेट

मई के बाद से कितना बढ़ा पेट्रोल-डीज़ल का भाव

01 मई के बाद से अब तक 41 दिन पेट्रोल के भाव में इजाफा हुआ है, जबकि 51 दिन तक कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। राजधानी दिल्‍ली में पेट्रोल के भाव में इन 41 दिनों के दौरान 11.44 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। (Today Petrol Diesel Price )

इसी प्रकार इस दौरान डीज़ल के भाव में 90.14 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। इसी बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल और डीज़ल के भाव नये रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंच चुके हैं।

Today Petrol Diesel Price : कच्चे तेल के दाम हुए कम, लेकिन नहीं घट रही कीमतें, जानिये आज का रेट

पेट्रोल-डीज़ल के भाव का ताजा अपडेट (Today Petrol Diesel Price )

जानकारों का मानना है कि अगस्‍त महीने में भी पेट्रोल और डीज़ल सस्‍ता होने की उम्‍मीद नहीं है। आज (06 अगस्‍त 2021) की बात करें तो राजधानी दिल्‍ली में पेट्रोल का भाव 101.84 रुपये और डीज़ल का भाव 89.87 रुपये प्रति लीटर पर है। मुंबई में पेट्रोल का भाव 107.83 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल का भाव 97.45 पर है। (Today Petrol Diesel Price )

इसी प्रकार कोलकाता और चेन्‍नई में भी पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 102.08 और 102.49 रुपये प्रति लीटर पर है। इन दोनों शहरों में आज भी डीज़ल का भाव क्रमश: 93.02 और 94.39 रुपये प्रति लीटर पर है।

शहर 

पेट्रोल (रुपये/लीटर)

 डीज़ल (रुपये/लीटर)

नई दिल्‍ली

101.84 89.87

मुंबई

107.83 97.45

कोलकाता

102.08 93.02

चेन्‍नई

102.49 94.39

नोएडा 

99.02 90.34

बेंगलुरु

105.25 95.26

हैदराबाद

105.83 97.96

पटना

104.25 95.51

जयपुर

108.71 99.02

लखनऊ

98.92 90.26

गुरुग्राम

99.46 90.47

चंडीगढ़

97.93 89.50

 पेट्रोल-डीज़ल सस्‍ता होने की कितनी उम्‍मीद? (Today Petrol Diesel Price )

लेकिन, आम आदमी पर बढ़ते बोझ के बीच भी सरकार ने स्‍पष्‍ट कर दिया है कि निकट भविष्‍य में ईंधन पर लगने वाले एक्‍साइज ड्यूटी में कटौती नहीं करेगी।

ध्‍यान रहे कि भारत ईंधन पर सबसे ज्‍यादा टैक्‍स वसूलने वाला देश है। केवल केंद्र सरकार ही नहीं बल्कि राज्‍य सरकारों ने भी संकेत दिया है कि वे पेट्रोल-डीज़ल पर वसूले जाने वाले वैट पर को कम नहीं करेगी।

Today Petrol Diesel Price : कच्चे तेल के दाम हुए कम, लेकिन नहीं घट रही कीमतें, जानिये आज का रेट

ऐसी स्थि‍ति में कीमतों में कटौती को लेकर आम आदमी की उम्‍मीद तेल कंपनियों से बंधी है। तेल कंपनियां ईंधन में कटौती और बढ़ोतरी के लिए अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल के दाम पर निर्भर रहती हैं। उन्‍हें डॉलर के मुकाबले रुपये का भी ख्‍याल रखना होता है।

कैसे पता करें अपने शहर में पेट्रोल-डीज़ल का भाव (Today Petrol Diesel Price )

पेट्रोल-डीज़ल के खुदरा भाव को हर रोज रिवाइज किया जाता है और इसके बाद सुबह 6 बजे नया भाव जारी हो जाता है। आप अपने घर बैठे SMS के जरिए ही अपने नजदीकी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीज़ल का भाव जान सकते हैं।

इंडियन ऑयल के कस्‍टमर अपने मोबाइल से RSP के साथ शहर का कोड डालकर 9224992249 पर मैसेज भेजेंग।

Today Petrol Diesel Price : कच्चे तेल के दाम हुए कम, लेकिन नहीं घट रही कीमतें, जानिये आज का रेट

शहर कोड आपको इंडियन ऑयल (IOCL) की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगा। मैसेज भेजने के बाद आपको पेट्रोल और डीज़ल का ताजा भाव भेज दिया जाएगा। (Today Petrol Diesel Price )

इसी प्रकार BPCL के ग्राहक अपने मोबाइल से RSP टाइप कर 9223112222 SMS भेज सकते हैं। HPCL के ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122 लिखकर SMS भेज सकते हैं। (Today Petrol Diesel Price )

खुदरा ईंधन के भाव नये रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंच चुके हैं। ऐसे शहरों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है, जहां पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार बिक रहा है।

WhatsApp Group Join Now