Technology News : भारत में YouTube के व्यूअर्स में भारी उछाल, दो करोड़ से ज्यादा दर्शकों ने टीवी पर चलाया ऐप

Newzfast, Tech News Technology News कंपनी के मुताबिक भारत में 85 प्रतिशत वीडियो दर्शकों ने कहा कि कोविड-19 के बाद से उन्होंने पहले से कहीं अधिक यूट्यूब का इस्तेमाल किया है। अब ये टीवी और मोबाइल दोनों पर देखा जा रहा है। वीडियो स्ट्रीमिंग कंपनी यूट्यूब (YouTube) की तरफ से...
 | 
Technology News : भारत में YouTube के व्यूअर्स में भारी उछाल, दो करोड़ से ज्यादा दर्शकों ने टीवी पर चलाया ऐप

Newzfast, Tech News

Technology News

कंपनी के मुताबिक भारत में 85 प्रतिशत वीडियो दर्शकों ने कहा कि कोविड-19 के बाद से उन्होंने पहले से कहीं अधिक यूट्यूब का इस्तेमाल किया है। अब ये टीवी और मोबाइल दोनों पर देखा जा रहा है।

वीडियो स्ट्रीमिंग कंपनी यूट्यूब (YouTube) की तरफ से कहा गया कि भारत में इस साल मई में दो करोड़ से अधिक लोगों ने अपने टीवी स्क्रीन पर यूट्यूब को देखा, जो पिछले साल की तुलना में 45 प्रतिशत अधिक है। गूगल के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म की तरफ से ये भी बताया कि यूट्यूब के दर्शकों की बढ़ती संख्या हिंदी, तमिल, तेलुगु और अन्य भारतीय भाषाओं में कंटेंट देखना पसंद करती है।Technology News

मोबाइल और टीवी दोनों पर हो रहा इस्तेमाल
गूगल इंडिया कंट्री मैनेजर और उपाध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा, “पहले ही दो करोड़ से अधिक ऐसे यूजर्स हैं, जो कनेक्टेड टीवी पर कंटेंट देख रहे हैं। इसलिए, कंटेंट की खपत, कंटेच की वेरायटी, कंटेंट मेकर्स की यह क्रांति केवल मोबाइल फोन तक सीमित नहीं है। यह एक ऐसी फिनोमिनन है, जो मोबाइल फोन और कनेक्टेड टीवी, दोनों पर हो रहा है।” Technology News

Technology News : भारत में YouTube के व्यूअर्स में भारी उछाल, दो करोड़ से ज्यादा दर्शकों ने टीवी पर चलाया ऐप

कोविड-19 के बाद तेजी से काफी बढ़ा YouTube का यूज
गुप्ता ने कहा कि गूगल भारत को एक लीडिंग डिजिटल इकोनॉमी बनने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है। यूट्यूब और डिजिटल वीडियो इसमें बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। Technology News

यूट्यूब पार्टनरशिप के डायरेक्टर सत्य राघवन ने कहा कि बड़ी संख्या में यूजर्स भरोसेमंद कंटेंट/ इन्फोर्मेशन सोर्स के लिए और नई स्किल सीखने के लिए वीडियो का देखते हैं। राघवन ने कहा कि भारत में 85 प्रतिशत वीडियो दर्शकों ने कहा कि कोविड-19 के बाद से उन्होंने पहले से कहीं अधिक यूट्यूब का उपयोग किया है। Technology News

Youtube से ऐसे डाउनलोड करें वीडियो
अगर आपको यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करना है और आप अलग से ऐप को डाउनलोड नहीं करना चाहते हैं, तो आप वाई2मैट डॉट कॉम की मदद से आसानी से वीडियोज को डाउनलोड कर सकते हैं। Technology News

इसके लिए आपको वीडियो का यूआरएल इसमें करना होगा। अब आप उस वीडियो का फॉर्मेट चुनने के बाद उसे कंवर्ट कर तेजी से डाउनलोड कर सकते हैं। अगर स्टोरेज की दिक्कत है, तो यहां पर आप फाइल की साइज को सैट भी कर सकते है। हालांकि इसकी मदद से एक बार में एक ही वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं। Technology News

WhatsApp Group Join Now