Udaipur Today News : सड़क हादसे में पति पत्नी समेत महिला की मौत, मौके पर पहुंची चार थानों की पुलिस

Newz Fast, Udaipur Udaipur Today News उदयपुर-चितौड़गढ़ नेशनल हाईवे पर वाना के समीप मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया। बाइक सवार दो महिलाओं सहित तीन की मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए सिक्सलेन हाईवे पर हंगामा कर दिया। इस दौरान करीब दो घंटे तक...
 | 
Udaipur Today News : सड़क हादसे में पति पत्नी समेत महिला की मौत, मौके पर पहुंची चार थानों की पुलिस

Newz Fast, Udaipur

Udaipur Today News

उदयपुर-चितौड़गढ़ नेशनल हाईवे पर वाना के समीप मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया। बाइक सवार दो महिलाओं सहित तीन की मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए सिक्सलेन हाईवे पर हंगामा कर दिया।

इस दौरान करीब दो घंटे तक हाईवे जाम रहा। मौके पर चार थानों की पुलिस और उदयपुर से अतिरिक्त जाब्ता मंगवाना पड़ा। वाना चौराहे पर पुलिया बनाने और मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग करते हुए ग्रामीणों ने शव नहीं उठाने दिया।  Udaipur Today News

Udaipur Today News : सड़क हादसे में पति पत्नी समेत महिला की मौत, मौके पर पहुंची चार थानों की पुलिस

बाइक सवार पति-पत्नी और महिला चायला खेड़ा गांव के रहने वाले थे। जो उदयपुर से वाना पहुंचकर कट से 6 लेन हाईवे क्रॉस कर रहे थे। तीनों एक ही बाइक पर सवार थे।

हादसे में चुन्नीलाल मेघवाल(50), पत्नी लोगरी(50) और एक अन्य रिश्तेदार उदयपुर से अपने गांव जाने के लिए रवाना हुए थे। वाना कट पर रोड पार करते हुए बाइक को चितौडगढ़ की ओर से आई कार ने टक्कर मार दी।

तेज टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी और अन्य महिला उठलकर करीब 20 फीट दूर जा गिरे। हादसे में चुन्नीलाल और लोगरी ने मौके पर दम तोड़ दिया। वहीं, गंभीर महिला प्रेमी बाई की उदयपुर ले जाते हुए रास्ते में मौत हो गई। हादसे में कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं कार चालक मौके से फरार हो गया। Udaipur Today News

Udaipur Today News : सड़क हादसे में पति पत्नी समेत महिला की मौत, मौके पर पहुंची चार थानों की पुलिस

हादसे के बाद वल्लभनगर, खेरोदा, भींडर सहित चार थानों का जब्ता और उदयपुर से भी अतिरिक्त जाब्ता मौके पर पहुंचा। ग्रामीणो ने पुलिया बनाने की मांग करते हुए शव को नहीं उठाने दिया। हंगामा किया।

पुलिस के साथ नेशनल हाईवे अथॉरिटी के आला अधिकारी मौके पर करीब दो घंटे तक समझाइश का प्रयास करते रहे। ग्रामीण मृतक परिवार को मुआवजा देने और पुलिया बनाने की मांग पर अड़े रहे। Udaipur Today News

बाद में आला अधिकारियों द्वारा जल्द पुलिया बनवाने के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए। पुलिस ने शवो को मोर्चरी के लिए भिजवाया है।

WhatsApp Group Join Now