School Roof Collapse in Ganaur : स्कूल के कमरे की छत गिरी, तीसरी कक्षा के 27 बच्चे और तीन मजदूर मलबे में दबने से घायल

Newzfast, Sonipat School Roof Collapse in Ganaur गन्नौर के गांव बांय स्थित जीवानंद पब्लिक स्कूल में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। स्कूल में एक कमरे की छत गिरने से तीसरी कक्षा के 27 बच्चे मलबे के नीचे दब गए। वहीं छत पर मिट्टी डालने के काम में जुटे 3...
 | 
School Roof Collapse in Ganaur : स्कूल के कमरे की छत गिरी, तीसरी कक्षा के 27 बच्चे और तीन मजदूर मलबे में दबने से घायल

Newzfast, Sonipat

School Roof Collapse in Ganaur

गन्नौर के गांव बांय स्थित जीवानंद पब्लिक स्कूल में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। स्कूल में एक कमरे की छत गिरने से तीसरी कक्षा के 27 बच्चे मलबे के नीचे दब गए। वहीं छत पर मिट्टी डालने के काम में जुटे 3 मजदूर भी मलबे में दबकर घायल हो गए। हादसे के बाद घायलों को निकालकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से सात बच्चों को गंभीर हालत में पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। School Roof Collapse in Ganaur

School Roof Collapse in Ganaur : स्कूल के कमरे की छत गिरी, तीसरी कक्षा के 27 बच्चे और तीन मजदूर मलबे में दबने से घायल

गांव बांय स्थित जीवानंद पब्लिक स्कूल में गुरुवार को तीसरी कक्षा के कमरे की कच्ची छत पर मिट्टी डाली जा रही थी। इसी दौरान अचानक छत भरभरा कर नीचे गिर गई। जिससे कमरे में पढ़ाई कर रहे 27 बच्चे और छत पर काम कर रहे तीन मजदूर घायल हो गए। हादसे के बाद स्कूल में भगदड़ मच गई। School Roof Collapse in Ganaur

School Roof Collapse in Ganaur : स्कूल के कमरे की छत गिरी, तीसरी कक्षा के 27 बच्चे और तीन मजदूर मलबे में दबने से घायल

आनन-फानन में घायल बच्चों को निकालकर अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां ये सात बच्चों को गंभीर हालत के चलते रेफर कर दिया गया। इनमें अंशु, लक्ष्मी, सूरज, स्कृति, भावना, दिव्या, सलोनी शामिल है परिजनों ने बच्चों को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया है। 20 बच्चों और 3 मजदूरों का प्राथमिक उपचार दिया गया है। वहीं हादसे की सूचना के बाद एसडीएम सुरेंद्र दूहन, सिविल सर्जन जयकिशोर व बड़ी थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार भी मौके पर पहुंच गए है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। School Roof Collapse in Ganaur

WhatsApp Group Join Now