Sapna Choudhary Birthday Special : आज है लाखों दिलों की धड़कन सपना चौधरी का जन्मदिन, जानिए उनके संघर्ष की कहानी

Newzfast, Sapna Choudhary Birthday Sapna Choudhary Birthday Special लाखों दिलों की धड़कन और हरियाणा की क्वीन के नाम से मशहूर सपना चौधरी 31 साल की हो गई है। अपनी मेहनत की वजह से सपना चौधरी सफलता की सीढ़ियां चढ़ती जा रही है। बता दे कि उन्होंने अपने दम पर हरियाणवी...
 | 
Sapna Choudhary Birthday Special : आज है लाखों दिलों की धड़कन सपना चौधरी का जन्मदिन, जानिए उनके संघर्ष की कहानी

Newzfast, Sapna Choudhary Birthday

Sapna Choudhary Birthday Special

लाखों दिलों की धड़कन और हरियाणा की क्वीन के नाम से मशहूर सपना चौधरी 31 साल की हो गई है। अपनी मेहनत की वजह से सपना चौधरी सफलता की सीढ़ियां चढ़ती जा रही है। बता दे कि उन्होंने अपने दम पर हरियाणवी स्टेज डांसर से बॉलीवुड एक्ट्रेस तक का सफर तय किया है। उनके डांस शो इतने जबरदस्त है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस भी उनके सामने फीकी नजर आती है। Sapna Choudhary Birthday Special

Sapna Choudhary Birthday Special : आज है लाखों दिलों की धड़कन सपना चौधरी का जन्मदिन, जानिए उनके संघर्ष की कहानी

सपना के फैंस अलग तरीके से मना रहे हैं उनका जन्मदिन

सपना ने अपने ठुमको से लाखों लोगों के दिलों पर राज किया है। सपना के फैंस आज खास अंदाज में उनका जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑर्केस्ट्रा टीम के साथ की थी। शुरुआत में वह हरियाणा व आसपास के राज्यों में रागनी कंपटीशन में भाग लिया करती थी। बाद में उन्होंने स्टेज पे डांस करना शुरू कर दिया और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। Sapna Choudhary Birthday Special

सपना चौधरी बिग बॉस 11 का भी हिस्सा रह चुकी है। इसके अलावा वह कई बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी है। सपना चौधरी ने इंटरव्यू मे बातचीत करते हुए अपने निजी जिंदगी के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि मेहनत हर काम के पीछे होती है। Sapna Choudhary Birthday Special

Sapna Choudhary Birthday Special : आज है लाखों दिलों की धड़कन सपना चौधरी का जन्मदिन, जानिए उनके संघर्ष की कहानी

उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप काम छोटा कर रहे हैं या बड़ा। फर्क इस बात से पड़ता है कि आप कितनी लगन से काम कर रहे हैं। मेरी कभी भी मशहूर होने की चाहत नहीं थी, मै बस सुबह से शाम काम करती थी ताकि मुझे पैसे मिल सके, जिससे मैं घर की मदद कर पाऊं। मैंने हमेशा हर काम को पूरी शिद्दत से किया है। Sapna Choudhary Birthday Special

जब भी मैं स्टेज पर गई तो यह सोच कर गई कि यह मेरा आखिरी शो होगा। बस यही है इसके बाद कुछ नहीं है। आप भी अगर यह सोच कर काम करते हैं तो आपको अपने अंदर एक नई ऊर्जा दिखाई देगी। सपना ने बताया कि जब उन्होंने शुरुआत की उस वक्त पूरे नॉर्थ इंडिया में महिलाएं शो देखने नहीं आया करती थी,  सिर्फ पुरुष ही आया करते थे Sapna Choudhary Birthday Special

WhatsApp Group Join Now