Rabia Murder Case : आरोपी को फरीदाबाद लाई पुलिस, प्रेमिका की चाकुओं से गोदकर कर दी थी हत्या, वजह थी हैरान करने वाली

Newzfast, Faridabad Rabia Murder Case राबिया हत्या मामले में फरीदाबाद पुलिस ने पूछताछ के लिए आरोपी निजामुद्दीन को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। आरोपी ने सूरजकुंड इलाके में राबिया की हत्या की थी। Rabia Murder Case हरियाणा के फरीदाबाद में जंगलों में मिली युवती की लाश मामले...
 | 
Rabia Murder Case : आरोपी को फरीदाबाद लाई पुलिस, प्रेमिका की चाकुओं से गोदकर कर दी थी हत्या, वजह थी हैरान करने वाली

Newzfast, Faridabad

Rabia Murder Case

राबिया हत्या मामले में फरीदाबाद पुलिस ने पूछताछ के लिए आरोपी निजामुद्दीन को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। आरोपी ने सूरजकुंड इलाके में राबिया की हत्या की थी। Rabia Murder Case 

हरियाणा के फरीदाबाद में जंगलों में मिली युवती की लाश मामले में खुलासा हो गया है। इस मामले में आरोपी निजामुद्दीन ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था, आरोपी ने इस पूरी वारदात को पुलिस के सामने बताया है। Rabia Murder Case 

जानकारी के मुताबिक दिल्ली के संगम विहार की रहने वाली राबिया दिल्ली सिविल डिफेंस में नौकरी करती थी, उसकी पोस्टिंग साउथ ईस्ट दिल्ली एसडीएम दफ्तर में थी। वहीं आरोपी निजामुद्दीन की भी वहीं पर पोस्टिंग थी। Rabia Murder Case 

 

Rabia Murder Case : आरोपी को फरीदाबाद लाई पुलिस, प्रेमिका की चाकुओं से गोदकर कर दी थी हत्या, वजह थी हैरान करने वाली

 

जांच में सामने आया है कि राबिया और निजामुद्दीन की एक ही दफ्तर में होने के चलते दोस्ती हो गई थी। 25 वर्षीय निजामुद्दीन ने राबिया की काफी मदद की थी जिसके चलते दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई थी। Rabia Murder Case 

पूछताछ के दौरान निजामुद्दीन ने बताया कि उसकी राबिया के साथ दोस्ती हुई थी जिसके बाद दोनों ने साकेत कोर्ट में शादी कर ली थी। लेकिन राबिया के परिवार को यह पसंद नहीं था, जिस वजह से दोनों के बीच में दरार आ गई। Rabia Murder Case 

 

Rabia Murder Case : आरोपी को फरीदाबाद लाई पुलिस, प्रेमिका की चाकुओं से गोदकर कर दी थी हत्या, वजह थी हैरान करने वाली

 

परिजनों की आपसी सहमति ना बनने के बाद राबिया ने निजामुद्दीन को इग्नोर करना शुरु कर दिया था और वह अलग से रहने लगी थी इसके बाद निजामुद्दीन ने अपना आपा खो दिया। Rabia Murder Case 

26 अगस्त को निजामुद्दीन ने राबिया की हत्या कर दी। आरोपी ने राबिया को फरीदाबाद के पास जंगलों में ले जाकर बेरहमी से मौत के घाट उतार किया। आरोपी ने राबिया पर चाकूओं से कई बार हमले किये, जिससे उसकी मौत हो गई। Rabia Murder Case

इस घटना के बाद आरोपी सीधा दिल्ली की कालिंदी कुंज थाने में पहुंचा और वहां पर सरेंडर कर दिया। आरोपी ने पुलिस को अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या की बात कही जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने फरीदाबाद पुलिस से संपर्क किया और शव को बरामद किया। Rabia Murder Case 

WhatsApp Group Join Now