Punjab CM Has Created a Stir in Haryana Congress : कैप्टन अमरिंदर सिंह के पंजाब सीएम पद से इस्तीफे से हरियाणा कांग्रेस में खलबली, बन सकते हैं नए समीकरण

Newzfast, Haryana Punjab CM Has Created a Stir in Haryana Congress पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद अब हरियाणा कांग्रेस की सियासी गतिविधियां भी बढ़ सकती हैं। कांग्रेस हाईकमान ने जिस तरह कैप्टन को लेकर बड़ा राजनीतिक फैसला किया उसी तरह अगले कुछ दिनों में हरियाणा...
 | 
Punjab CM Has Created a Stir in Haryana Congress : कैप्टन अमरिंदर सिंह के पंजाब सीएम पद से इस्तीफे से हरियाणा कांग्रेस में खलबली, बन सकते हैं नए समीकरण

Newzfast, Haryana 

Punjab CM Has Created a Stir in Haryana Congress

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद अब हरियाणा कांग्रेस की सियासी गतिविधियां भी बढ़ सकती हैं। कांग्रेस हाईकमान ने जिस तरह कैप्टन को लेकर बड़ा राजनीतिक फैसला किया उसी तरह अगले कुछ दिनों में हरियाणा कांग्रेस में भी कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है। Punjab CM Has Created a Stir in Haryana Congress

हरियाणा में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंंह हुड्डा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा कुमारी सैलजा के बीच तल्खियां चरम पर हैं। हुड्डा प्रदेश कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल को भी नहीं पसंद करते हैं। उन्हेंं लगता है कि बंसल परदे के पीछे से सैलजा की मदद करते हैं। Punjab CM Has Created a Stir in Haryana Congress

Punjab CM Has Created a Stir in Haryana Congress : कैप्टन अमरिंदर सिंह के पंजाब सीएम पद से इस्तीफे से हरियाणा कांग्रेस में खलबली, बन सकते हैं नए समीकरण

गौरतलब है कि हुड्डा गुट पिछले कुछ माह से कुमारी सैलजा को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाने के लिए हाईकमान के समक्ष गुहार लगा चुका है। हुड्डा समर्थक 22 विधायक दिल्ली में पार्टी के बड़े नेताओं से मिलकर अपनी बात कह चुके हैं। Punjab CM Has Created a Stir in Haryana Congress

फिलहाल हुड्डा गुट प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल के बारे में कोई प्रतिकूल टिप्पणी करने बच रहा है। हुड्डा गुट को लगता है कि बंसल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। इस दौरान पार्टी हाईकमान उनकी जगह किसी और नेता को प्रदेश प्रभारी बनाएगा। Punjab CM Has Created a Stir in Haryana Congress

हालांकि कांग्रेस हाईकमान भी हुड्डा पर अंकुश लगाना चाहता है, लेकिन दिक्कत यह है कि कांग्रेस के 31 में से 24 विधायक हुड्डा समर्थक हैं। यही कारण है कि कांग्रेस को उनकी बात मानना पड़ती है। Punjab CM Has Created a Stir in Haryana Congress

Punjab CM Has Created a Stir in Haryana Congress : कैप्टन अमरिंदर सिंह के पंजाब सीएम पद से इस्तीफे से हरियाणा कांग्रेस में खलबली, बन सकते हैं नए समीकरण

प्रदेश कुमारी सैलजा और विवेक बंसल द्वारा तैयार की जिला स्तर के संगठन की सूची भी हुड्डा ने नहीं ओके होने दी। हुड्डा राज्यसभा में कुमारी सैलजा के बजाय अपने बेटे दीपेंद्र हुड्डा भिजवाकर सैलजा को पहले भी झटका दे चुके हैं। Punjab CM Has Created a Stir in Haryana Congress

कुमारी सैलजा भी यह जताने में पीछे नहीं रहतीं कि और उनके बीच सब सामान्य नहीं है। कांग्रेस हाईकमान ने पंजाब के सीएम अमरेंदर सिंह से बातचीत करने की जिम्मेदारी भी हुड्डा को सौंपी थी। हुड्डा और कैप्टन दोनों पुराने मित्र हैं। फिलहाल कांग्रेस हाईकमान हरियाणा में हुड्डा को पूरा महत्व दे रहा है। Punjab CM Has Created a Stir in Haryana Congress

हुड्डा के पुत्र और राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के लिए बनाई स्क्रीनिंग कमेटी का सदस्य भी मनोनीत किया है। इस कमेटी में प्रियंका गांधी भी सदस्य हैं, लेकिन सैलजा और हुड्डा विरोधी अन्य नेताओं को लग रहा है कि कैप्टन को हटाया जाना हुड्डा के लिए संदेश है। उनके मुताबिक कांग्रेस हाईकमान स्वयं को आंख दिखाने वालों को सबक सिखाने का फैसला कर चुका है। Punjab CM Has Created a Stir in Haryana Congress

WhatsApp Group Join Now