Phone Missing Block Process : अगर आपका फोन हो गया है चोरी, तो सरकार ढुंढने में करेगी मदद, जानिये कैसे ?

Newz Fast, New Delhi Phone Missing Block Process : मोबाइल फोन मौजूदा समय में हमारे रोजमर्रा के जीवन का सबसे अहम हिस्सा है। हम बैंकिंग, पढ़ाई, दफ्तर के कई काम इसकी मदद से निपटाते हैं। यदि आपका मोबाइल कहीं गुम हो गया है या फिर चोरी हो गया है, तो आपको...
 | 
Phone Missing Block Process : अगर आपका फोन हो गया है चोरी, तो सरकार ढुंढने में करेगी मदद, जानिये कैसे ?

Newz Fast, New Delhi

Phone Missing Block Process : मोबाइल फोन मौजूदा समय में हमारे रोजमर्रा के जीवन का सबसे अहम हिस्सा है। हम बैंकिंग, पढ़ाई, दफ्तर के कई काम इसकी मदद से निपटाते हैं। यदि आपका मोबाइल कहीं गुम हो गया है या फिर चोरी हो गया है, तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है।

Phone Missing Block Process : अगर आपका फोन हो गया है चोरी, तो सरकार ढुंढने में करेगी मदद, जानिये कैसे ?

आप अपने चोरी हुए मोबाइल को ब्लॉक करा सकते हैं। वहीं अगर आपका मोबाइल फोन आपको प्राप्त हो जाए तो उसे अनलॉक करा सकते हैं। टेलीकम्युनिकेशन्स डिपार्टमेंट  ने सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (CEIR) नाम से प्रोजेक्ट शुरू किया है।

इस प्रोजेक्ट को खोए या चोरी हुए फोन को सभी मोबाइल नेटवर्क पर ब्लॉक करने, चोरी को हतोत्साहित करने और ऐसे फोन का पता लगाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।

Phone Missing Block Process : अगर आपका फोन हो गया है चोरी, तो सरकार ढुंढने में करेगी मदद, जानिये कैसे ?

ऐसे कराएं फोन ब्लॉक

-ब्लॉक कराने के लिए आपको https://www.ceir.gov.in/Home/index.jsp पर विजिट करना है।

-होमपेज पर आपको ब्लॉक स्टोलेन/लॉस्ट मोबाइल का एक लाल रंग का बटन दिखेगा।

-उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा।

-आपको मोबाइल नंबर, IMEI 1/IMEI 2, फोन की कंपनी और मॉडल, चोरी हुए फोन का बिल जैसी कई अन्य जानकारियां भरनी होगी।

-सारी जानकारियों को भरने के बाद सबमिट कर दें।

ऐसे करें अनलॉक

कई बार ऐसा होता है कि फोन ब्लॉक कराने के कुछ दिनों बाद आपको मिल जाता है। ऐसे में आप फोन को अनलॉक भी करा सकते हैं। जिससे आप इसका दोबारा इस्तेमाल कर सकें।

-आपको https://www.ceir.gov.in/Home/index.jsp वेबसाइट पर जाना है।

-इस वेबसाइट पर Un-Block Found Mobile का हरे रंग का बटन है।

-इस बटन को क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा।

-इसमें फोन ब्लॉक के दौरान मिली रिक्वेस्ट आई भरनी है।

-आपको मोबाइल नंबर भरना है जो ब्लॉक के समय दिया था।

-आपको ओटीपी मंगाने के लिए एक दूसरा मोबाइल नंबर भी देना है।

-सब भरने के बाद सबमिट कर दें।

Phone Missing Block Process : अगर आपका फोन हो गया है चोरी, तो सरकार ढुंढने में करेगी मदद, जानिये कैसे ?

ये बातें जरूर ध्यान रखें

-मोबाइल खरीदने के समय का बिल आपके पास हो। (Phone Missing Block Process)

-मोबाइल चोरी की एफआईआर दर्ज कराई हो।

-मोबाइल अनलॉक कराने के समय आपके पास ब्लॉक कराने के समय के डिटेल हो।

ये भी पढ़ें – Boult Audio ProBass X1-Air : 10 घंटे की बैटरी के साथ Boult Audio के नए ब्लूटूथ ईयरफोन्स लॉन्च, कीमत 999 रुपये जानिए कैसे ख़रीदे

WhatsApp Group Join Now