Panipat Thermal News : हरियाणा के इस गांव में लड़कों की नहीं होती शादी, ना ही रूकता रिश्तेदार, जानिये ये बड़ी वजह

Newz Fast, Panipat Panipat Thermal News : हरियाणा के पानीपत शहर से 13 किलोमीटर दूर असंध रोड पर बसा खुखराना गांव। 1978 में बिजली निर्माण के लिए बनाए गए थर्मल से रोजगार की उम्मीद जगी थी। ग्रामीणों को रोजगार मिलना तो दूर अब तो इस गांव में कोई अपनी लड़की...
 | 
Panipat Thermal News : हरियाणा के इस गांव में लड़कों की नहीं होती शादी, ना ही रूकता रिश्तेदार, जानिये ये बड़ी वजह

Newz Fast, Panipat

Panipat Thermal News : हरियाणा के पानीपत शहर से 13 किलोमीटर दूर असंध रोड पर बसा खुखराना गांव। 1978 में बिजली निर्माण के लिए बनाए गए थर्मल से रोजगार की उम्मीद जगी थी।

ग्रामीणों को रोजगार मिलना तो दूर अब तो इस गांव में कोई अपनी लड़की शादी भी नहीं करना चाहता है। यही नहीं रिश्‍तेदार भी इस गांव में आने से डरते हैं। वजह जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

 

Panipat Thermal News : हरियाणा के इस गांव में लड़कों की नहीं होती शादी, ना ही रूकता रिश्तेदार, जानिये ये बड़ी वजह

पानीपत थर्मल प्लांट की राख (ऐश) ने खुखराना गांव को उजाड़ दिया है। गांव में पानी व हवा इतनी खराब है कि लोग घरों के बाहर तक नहीं बैठ सकते। गांव को शिफ्ट करने की योजना 2 दशक से केवल योजना बनकर रह गई है।

पानीपत शहर में भी उतनी ही तेजी के साथ पानी जहरीला होता जा रहा है। शहरवासी अब भी नहीं जागे तो फिर खुखराना की तरफ बसने लिए जगह तक नहीं मिल पाएगी।

2012 में शिफ्ट के हुए थे आदेश

साल 2012 में इस गांव को शिफ्ट करने के आदेश हो चुके थे परंतु अभी तक गुटबाजी के चलते गांव शिफ्ट नहीं हो पाया है। जिसके चलते इस गांव में सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। गांव बसाने के लिए सरकार द्वारा जगह तो दे दी गई लेकिन उस पर काम कछुए की चाल के बराबर चल रहा है।

Panipat Thermal News : हरियाणा के इस गांव में लड़कों की नहीं होती शादी, ना ही रूकता रिश्तेदार, जानिये ये बड़ी वजह

90 प्रतिशत लोग चमड़ी और दमे की बीमारी से ग्रसित

इस गांव में करीब 3000 लोग रहते हैं और इनमें से 90 प्रतिशत लोग चमड़ी और दमे की बीमारी से ग्रसित हैं। पानी का लेवल ऊपर होने के कारण कोई भी नया मकान नहीं बनाया गया है।

नए मकान ना बनाने के पीछे दो कारण हैं पहले तो ग्रामीण यही सोचते हैं कि है गांव शिफ्ट हो जाएगा, लेकिन साल दर साल बीत रहे हैं। ये गांव शिफ्ट नहीं हो पा रहा

Panipat Thermal News : हरियाणा के इस गांव में लड़कों की नहीं होती शादी, ना ही रूकता रिश्तेदार, जानिये ये बड़ी वजह

लड़कों की शादी तक नहीं हो पा रही

गांव का पानी इतना खराब है कि रात को रख दिया तो सुबह तक पीला पड़ जाता है। बच्चों को छोटी उम्र ही चश्मा लग गया है। कोई भी इस गांव में अपने बच्चों की शादी को तैयार नहीं है। रिश्तेदार भी रुकना पसंद नहीं करते।  (Panipat Thermal News)

WhatsApp Group Join Now