Panipat Police News : तीन माह से लापता पत्नी को ढुंढ रहा है पति, पुलिस ने कहा हमने ढुंढ लिया सहमति पत्र पर कर दो साइन

Newz Fast, Panipat Panipat Police News : सेवा, सुरक्षा व सहयोग का नारा देने वाली हरियाणा पुलिस का एक दूसरा ही चेहरा सामने आया है। पानीपत पुलिस पर एक युवक ने आरोप लगाए हैं कि तीन माह से उसकी पत्नी लापता है, जिसे पुलिस ढुढंने की बजाय सहमति पत्र देने...
 | 
Panipat Police News : तीन माह से लापता पत्नी को ढुंढ रहा है पति, पुलिस ने कहा हमने ढुंढ लिया सहमति पत्र पर कर दो साइन

Newz Fast, Panipat

Panipat Police News : सेवा, सुरक्षा व सहयोग का नारा देने वाली हरियाणा पुलिस का एक दूसरा ही चेहरा सामने आया है। पानीपत पुलिस पर एक युवक ने आरोप लगाए हैं कि तीन माह से उसकी पत्नी लापता है, जिसे पुलिस ढुढंने की बजाय सहमति पत्र देने का दबाव बना रही है।

जिसको लेकर पीड़ित युवक ने पानीपत एसपी को पत्र लिखकर शिकायत दी है। वहीं पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि उन्हें उसकी पत्नी की लोकेशन मिल गई है, जल्द ही पति के हवाले कर दिया जाएगा।

Panipat Police News : तीन माह से लापता पत्नी को ढुंढ रहा है पति, पुलिस ने कहा हमने ढुंढ लिया सहमति पत्र पर कर दो साइन

यूपी के फैजाबाद का रहने वाले मनोज कुमार ने बताया कि वह पानीपत की एक निजी फैक्ट्री में काम करता है। जहां उसने शहर के ही विकास नगर में मकान किराये पर ले रखा है।

उसकी शादी सात माह पूर्व अयोध्या के रहने वाली प्रीति के साथ हुई थी। शादी के बाद वह उसे लेकर हरियाणा के पानीपत में आ गया था।

Panipat Police News : तीन माह से लापता पत्नी को ढुंढ रहा है पति, पुलिस ने कहा हमने ढुंढ लिया सहमति पत्र पर कर दो साइन

बीती 17 अप्रैल को उसकी पत्नी ने उसके फोन पर एक मैसेज किया और घर से जरूर कागजात लेकर लापता हो गई। जिसके बाद उसने तलाश शुरू कर दी। युवक 20 अप्रैल 2021 को पानीपत पुलिस के पास पहुंचा और सेक्टर 29 पुलिस थाने पत्नी के लापता होने की शिकायत दर्ज करवा दी।

Panipat Police News : तीन माह से लापता पत्नी को ढुंढ रहा है पति, पुलिस ने कहा हमने ढुंढ लिया सहमति पत्र पर कर दो साइन

अब तीन माह बाद युवक ने पुलिस पर आरोप लगाए हैं कि पुलिस उसकी पत्नी को ढुंढने की बजाय उस पर सहमति पत्र देने का दबाव बना रही है। पीड़ित ने पूरे मामले से पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन को अवगत करवाया और एक शिकायत दी है। (Panipat Police News)

ये भी पढ़ें- Hisar Crime news : विवाहिता पर पेट्रोल डाल लगा दी आग, देवर-देवरानी पर लगाए ये आरोप

जांच जारी है, जल्द ही महिला के कराए जाएंगे बयान

सेक्टर-29 थाना प्रभारी ने बताया कि महिला के गुमशुदगी के मामले में जांच जारी है। महिला की लोकेशन मिली है। जल्द ही महिला के बयान दर्ज कराए जाएंगे।

WhatsApp Group Join Now