Panipat Helicopter Marriage : मां का सपना किया साकार, हेलिकॉप्टर में दुल्हन लेकर पहुंचा दूल्हा

Newz Fast, Panipat Panipat Helicopter Marriage : हरियाणा बेटे व बेटियों में फर्क कर कोख के सौदागरों को आइना दिखाते हुए पानीपत के मुनीष सैनी ने एक सराहनीय काम किया है। मुनीष ने जींद के नरवाना की रहने वाली मोनिका सैनी के साथ शादी कर पानीपत में हेलिकॉप्टर से लेकर...
 | 
Panipat Helicopter Marriage : मां का सपना किया साकार, हेलिकॉप्टर में दुल्हन लेकर पहुंचा दूल्हा

Newz Fast, Panipat

Panipat Helicopter Marriage : हरियाणा बेटे व बेटियों में फर्क कर कोख के सौदागरों को आइना दिखाते हुए पानीपत के मुनीष सैनी ने एक सराहनीय काम किया है। मुनीष ने जींद के नरवाना की रहने वाली मोनिका सैनी के साथ शादी कर पानीपत में हेलिकॉप्टर से लेकर आया है।

Panipat Helicopter Marriage : मां का सपना किया साकार, हेलिकॉप्टर में दुल्हन लेकर पहुंचा दूल्हा

शादी के सबसे बड़ी खास बात यह रही कि मुनीष सैनी ने बिना दहेज के शादी की। वहीं मुनीष के पिता पूर्व पार्षद रामकुमार सैनी ने बताया कि उनके तीन बेटे व एक बेटी है।

Panipat Helicopter Marriage : मां का सपना किया साकार, हेलिकॉप्टर में दुल्हन लेकर पहुंचा दूल्हा

उन्होंने बड़े दो बेटों की शादी में भी कोई दहेज नहीं लिया था और ना ही अपनी बेटी को दहेज दिया था।

Panipat Helicopter Marriage : मां का सपना किया साकार, हेलिकॉप्टर में दुल्हन लेकर पहुंचा दूल्हा

पार्षद ने बताया कि उसकी पत्नी का सपना था कि उसका छोटा बेटा हेलिकॉप्टर में अपनी बहू लेकर आए। जिसको मुनीष ने पूरा कर दिया है।

ये भी पढ़ें- Today Haryana Gold Price : हरियाणा में सोने के दामों ने छुआ आसमान, तीसरे दिन भी आया जबरदस्त उछाल

वहीं पूर्व पार्षद ने लोगों से अपील भी की है कि वह बेटे और बेटियों में कोई फर्क ना समझें। दोनों एक समान ही है और नरेंद्र मोदी के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के सपने को पूरा करें।

WhatsApp Group Join Now