scholarship application in UP: छात्रव़त्ति आवेदन में हुई गलती को अब ऐसे सुधार सकेंगे स्टूडेंट्स, 3 मई तक कर सकते है करेक्शन

Newz Fast
3 Min Read
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Newz Fast, New Delhi, scholarship application in UP: जिन स्टूडेंट ने दशमोत्तर छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया है उनके लिए जरुरी खबर है। बता दें कि यदि आप छात्रवृत्ति का फॉर्म भरते समय ये गलती करते है तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है। क्योंकि अब आप इन आवेदन में हुई गलती को ऐसे सुधार सकते है। आइए नीचे खबर में जानते है-

Also Read: आज इन तीन राशिधारकों की चमकने वाली है किस्मत, जानें अपना भाग्यफल

दशमोत्तर छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति योजना वर्ष 2023-24 के लिए जिन स्टूडेंट्स द्वारा ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किया गया है, लेकिन आवेदन करते समय कुछ त्रुटि हो गई है.

अब वह उसे सही कराने के लिए चक्कर काट रहे हैं, तो ऐसे सभी स्टूडेंट के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, उत्तर प्रदेश शासन के दिशा निर्देश पर समाज कल्याण विभाग द्वारा ऐसे सभी स्टूडेंट को तीन मई तक करेक्शन करने का अवसर प्रदान किया गया है.

जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना अन्तर्गत वर्ष 2023-24 में शासन द्वारा कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्र छात्राओं के आवेदन पत्र में करेक्शन के लिए तीन मई 2024 तक पोर्टल खोला गया है.

Also Read: आज इन तीन राशिधारकों की चमकने वाली है किस्मत, जानें अपना भाग्यफल

ऐसे में स्टूडेंट समाज कल्याण विभाग की वेबसाइट पर जाकर छात्रवृत्ति आवेदन पत्र में गत वर्ष के पूर्णांक व प्राप्तांक के साथ-साथ अन्य जो त्रुटियों दिख रही हों. उनको ऑनलाइन माध्यम से सुधारते हुए उसका प्रिंट आउट तत्काल रूप से संबंधित संस्थान में जमा कराएं.

बिना देरी संस्थान सत्यापन करे जमा

उन्होंने बताया कि स्टूडेंट द्वारा जमा कराए गए संशोधित छात्रवृत्ति फार्म के प्रिंट आउट को शिक्षण संस्थाओं द्वारा आवेदन पत्रों को ऑनलाइन सत्यापित, अग्रसारित करने की कार्यवाही निर्धारित समय अवधि 7 मई 2024 तक हर हाल में हो जानी चाहिए.

जिससे कि ऐसे सभी स्टूडेंट को भी छात्रवृत्ति शुल्क का लाभ मिल सके. अगर निर्धारित समय तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं हुई, तो ऐसे स्टूडेंट छात्रवृत्ति शुल्क से वंचित भी रह सकते हैं.

Also Read: आज इन तीन राशिधारकों की चमकने वाली है किस्मत, जानें अपना भाग्यफल

बताते चलें कि काफी समय से स्टूडेंट कनेक्शन की समस्या को लेकर परेशान थे. वह यही मांग कर रहे थे कि उन्हें एक बार अवसर दिया जाए. जिससे कि वह अपनी त्रुटि को सुधार सकें.

Share This Article