New ATM Guideline : अगर ATM में नहीं मिला कैश तो बैंकों को लगेगा जुर्माना, RBI ने जारी की ये गाइडलाइन

Newz Fast, New Delhi New ATM Guideline कई बार आप जब कैश लेने बैंक के एटीएम में जातें है और वहां पैसा नहीं मिलने पर निराश होकर इधर उधर घूमते है लेकिन अब यह परेशानी आपको नहीं उठानी पड़ेगी। New ATM Guideline क्योंकि रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने देश...
 | 
New ATM Guideline : अगर ATM में नहीं मिला कैश तो बैंकों को लगेगा जुर्माना, RBI ने जारी की ये गाइडलाइन

Newz Fast, New Delhi

New ATM Guideline

कई बार आप जब कैश लेने बैंक के एटीएम में जातें है और वहां पैसा नहीं मिलने पर निराश होकर इधर उधर घूमते है लेकिन अब यह परेशानी आपको नहीं उठानी पड़ेगी। New ATM Guideline

क्योंकि रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने देश के सभी बैंकों के एटीएम (ATM) के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। बता दें की अब इस गाइडलाइन के अनुसार अगर किसी भी बैंक का ग्राहक एटीएम जाता है और उस एटीएम में कैश नहीं रहता है तो इसका जुर्माना बैंक को भुगताना पड़ेगा। New ATM Guideline

New ATM Guideline : अगर ATM में नहीं मिला कैश तो बैंकों को लगेगा जुर्माना, RBI ने जारी की ये गाइडलाइन

जी हाँ अब आरबीआई (RBI) के नए गाइडलाइन के मुताबिक 1 अक्टूबर 2021 से एक महीने में अगर किसी बैंक का एटीएम 10 RBI New Atm Guideline घंटे से अधिक समय के लिए खाली रहता है तो उस बैंक पर जुर्माना लगना शुरू हो जाएगा। आमजन को इससे राहत जरूर मिलेगी। RBI New Atm Guideline

किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें

वहीं आरबीआई ने इस संबंध में एक सर्कुलर जारी किया है। इस सर्कुलर में कहा गया है कि एटीएम में फिक्स टाइम पर पैसे नहीं डाले जाने पर बैंक पर फाइन लगाया जाएगा।

आरबीआई ने यह कड़ा फैसला इसलिए लिया है क्योंकि एटीएम में पैसे हो इसके प्रति बैंकों जिम्मेवार बने व किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें। आरबीआई ने यह फैसला कैश-आउट के कारण एटीएम के डाउनटाइम की समीक्षा के बाद लिया। New ATM Guideline

New ATM Guideline : अगर ATM में नहीं मिला कैश तो बैंकों को लगेगा जुर्माना, RBI ने जारी की ये गाइडलाइन

आरबीआई द्वारा लिए गए फैसले के अनुसार अगर किसी बैंक के एटीएम में एक महीने में 10 घंटे तक कैश नहीं होगा, तो वैसी स्थिति में 10,000 रुपये तक का जुर्माना लिया जा सकता है। New ATM Guideline

New ATM Guideline : अगर ATM में नहीं मिला कैश तो बैंकों को लगेगा जुर्माना, RBI ने जारी की ये गाइडलाइन

इसके अलावा अगर बैंक एटीएम में कैश डालने के लिए किसी कंपनी की सुविधा ले रही है तो भी जुर्माना बैंक को ही चुकाना पड़ेगा। बैंक इसके भले ही बाद में उस कंपनी से पैसे वसूल कर ले New Atm Guideline

हमारी खबरें Google News पर पाने के लिए – यहां क्लिक करें 

WhatsApp Group Join Now