My Sirsa Today News : हरियाणा जेल का वार्डन बन गया चोर, पुलिस वालों के घरों में ही करता था चोरी

Newz Fast, Sirsa My Sirsa Today News वर्दी पहनकर वर्दी वालों के यहां पर चोरी करने वाले निलंबित जेल वार्डन से जिला पुलिस ने रिमांड की अवधि के दौरान तीन दिन तक पूछताछ की है। उसके कब्जे से चोरी किए गए साढ़े तीन लाख रुपये तथा दो सोने के कंगन...
 | 
My Sirsa Today News : हरियाणा जेल का वार्डन बन गया चोर, पुलिस वालों के घरों में ही करता था चोरी

Newz Fast, Sirsa

My Sirsa Today News

वर्दी पहनकर वर्दी वालों के यहां पर चोरी करने वाले निलंबित जेल वार्डन से जिला पुलिस ने रिमांड की अवधि के दौरान तीन दिन तक पूछताछ की है। उसके कब्जे से चोरी किए गए साढ़े तीन लाख रुपये तथा दो सोने के कंगन बरामद हुए है। गिरफ्त में आया आरोपित फरीदाबाद की नीमका जेल में बतौर जेल वार्डन तैनात था। My Sirsa Today News

आरोपित पिछले वर्ष जनवरी से चोरी के काम में लगा हुआ है। पुलिस के स्तर पर की गई पूछताछ में सामने आया कि वह वर्दी पहनकर ही पुलिस लाइन में प्रवेश करता था। उसके टारगेट पर ऐसे क्वार्टर रहते थे, जो कि ग्राउंड फ्लोर पर होने के साथ साथ बंद हो। आरोपित की पहचान जिला सिरसा के डबवाली निवासी जसविंद्र के तौर पर हुई है। My Sirsa Today News

My Sirsa Today News : हरियाणा जेल का वार्डन बन गया चोर, पुलिस वालों के घरों में ही करता था चोरी

जिसे जिला पुलिस जींद जेल से प्रोडेक्शन वारंट पर लेकर आई थी। बहरहाल, रिमांड की अवधि पूरी होने के बाद आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

इससे पहले भी दे चुका है चोरी की वारदातों को अंजाम

अपराध जांच शाखा प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि बीती 17 मई को थाना शहर झज्जर में चोरी का मामला दर्ज किया गया था। एसपी के दिशा निर्देश अनुसार व डीएसपी राहुल देव की अगुवाई में की गई जांच में सामने आया कि हरियाणा की अलग-अलग पुलिस लाइनों में चोरी करने की अलग-2 वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपित ने झज्जर पुलिस लाइन में चोरी की है। My Sirsa Today News

My Sirsa Today News : हरियाणा जेल का वार्डन बन गया चोर, पुलिस वालों के घरों में ही करता था चोरी

झज्जर से हिसार तक तक चुका है चोरियां

अभी तक आरोपित ने झज्जर, गुरुग्राम, रोहतक, करनाल, फरीदाबाद, कैथल, हिसार, जींद व सोनीपत इत्यादि स्थानों पर चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है। My Sirsa Today News

झज्जर पुलिस लाइन में आरोपित ने एक महिला सहायक उप निरीक्षक के क्वार्टर से नकद रुपये व आभूषण चोरी किए थे। पुलिस लाइन में हुई चोरी के बाद विभागीय स्तर पर इसे गंभीरता से लेते हुए जांच की गईं। जब कड़ियों को जोड़ा गया तो आरोपित की पहचान इस तरह से सामने आईं। जिसे प्रोडेक्वन वारंट पर लाते हुए पूछताछ की गई हैं।

WhatsApp Group Join Now