Missing Child New Delhi : बच्चा चोर गिरोह हुआ सक्रिय, पुलिस ने किया भंडाफोड़

Newz Fast, New Delhi Missing Child New Delhi : देश की राजधानी में बच्चा चोर गैंग एक्टिव है। लेकिन दिल्ली पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए तिमारपुर इलाके में गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गैंग की सदस्य चार महिलाओं व एक व्यक्ति को काबू किया है। गैंग के लोग...
 | 
Missing Child New Delhi : बच्चा चोर गिरोह हुआ सक्रिय, पुलिस ने किया भंडाफोड़

Newz Fast, New Delhi

Missing Child New Delhi : देश की राजधानी में बच्चा चोर गैंग एक्टिव है। लेकिन दिल्ली पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए तिमारपुर इलाके में गैंग का पर्दाफाश किया है।

पुलिस ने गैंग की सदस्य चार महिलाओं व एक व्यक्ति को काबू किया है। गैंग के लोग एक बच्चे का अपहरण कर उसे बेचने की फिराक में थे। लेकिन पुलिस ने सजगता दिखाते हुए इन्हें गिरफ्तार कर लिया।

Missing Child New Delhi : बच्चा चोर गिरोह हुआ सक्रिय, पुलिस ने किया भंडाफोड़

पुलिस को गैंग का सुराग सीसीटीवी कैमरों से लगा। संदिग्धों के बारे में पूछताछ करते हुए पुलिस गैंग तक पहुंच गई और खुफिया टीम का गठन कर उन्हें दबोच लिया।

गैंग को पुलिस की थी खबर

मुखबिरों से पुलिस को सूचना मिली थी कि जहांगीरपुरी की रहने वाली एक मां-बेटी मिलकर 13 जुलाई को अगवा किए गए बच्चे को बेचने की फिराक में है।

जिसके बाद पुलिस ने एक टीम का गठन किया और तलाश शुरू कर दी। जिसमें पुलिस ने एक बुजुर्ग महिला राज रानी और उसकी बेटी अनुज रानी को गिरफ्तार कर बच्चे का बचा लिया।

Missing Child New Delhi : बच्चा चोर गिरोह हुआ सक्रिय, पुलिस ने किया भंडाफोड़

पुलिस ने जब दोनों से पूछताछ की तो सामने आया कि उन्हें यह बच्चा सीमा नाम की लड़की ने सौंपा था। जिसके बाद पुलिस ने सीमा की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी और सीमा का गिरफ्तार कर पूछा तो पता लगा कि उसे यह बच्चा मुकुंदपुर के रहने वाले सर्वेश ने दिया था।

जिस पर पुलिस ने सर्वेश को गिरफ्तार कर लिया। सर्वेश ने खुलासा किया कि उसे 70 हजार के बदले यह बच्चा उसके पड़ोस में रहने वाली सुनीता ने दिया था।

कोरोना में पैसे की कमी के कारण उठाया ये कदम

पुलिस ने सभी से पूछताछ की तो सामने आया कि कोरोना काल  में पैसों की तंगी होने के कारण सभी ने यह प्लान तैयार किया था।

जिसके बाद सुनीता ने बताया कि उसने अपने पड़ोस में रहने वाले बच्चे का अपहरण करने की योजना बनाई। जिसके बाद उसने यह बच्चा अपने जानकारी पर्वेश को बेच दिया।

सुनीता और सर्वेश ने इस काम में सीमा, अनुज रानी (बेटी) और राज रानी (मां) को भी शामिल किया । सुनीता ने पड़ोस से बच्चे का अपहरण कर उसके सहयोगी सर्वेश को सौंप दिया ।

Missing Child New Delhi : बच्चा चोर गिरोह हुआ सक्रिय, पुलिस ने किया भंडाफोड़

सर्वेश ने आगे चलकर सीमा, अनुज रानी और राज रानी से संपर्क किया । उनका काम बच्चे के लिए ग्राहक की तलाश करना था । (Missing Child New Delhi The child thief gang )

आरोपी सर्वेश ऑटो चालक है । आरोपी अनुज रानी 10वीं पास है और बाकी सभी महिलाएं अनपढ़ और गृहिणियां हैं । उनमें से तीन राज रानी, ​​अनुज रानी और सीमा विधवा हैं ।

ये भी पढ़ें- Gram Sachiv Suspend : हरियाणा में ग्राम सचिव को किया निलंबित, यह लगे आरोप

आरोपी व्यक्तियों की कोई पिछली संलिप्तता नहीं मिली । पुलिस ने इस मामले में राजरानी,अनुज रानी, सीमा, सुनीता और सर्वेश को गिरफ्तार किया है ।

WhatsApp Group Join Now