Mahindra Thar Roxx : महिंद्रा की तरफ से आने वाले थार के नए मॉडल थार रॉक्स को 5-डोर में लाया गया है, बता दे नई थार कई नए फीचर्स के साथ आई है और इसकी कीमत 12.99 लाख रुपए से शुरू होती है।
ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा की लोकप्रिय एसयूवी थार एक ऐसी कार है जो ऑफ-रोडिंग के शौकीनों को सबसे पहले पसंद आती है।
वहीं कंपनी की तरफ से हाल ही में लॉन्च की जाने वाली थार रॉक्स (Mahindra Thar Roxx) इसका अपग्रेडेड वर्जन है,
जो मौजूदा थार से हर मामले में एक लेवल ऊपर है। महिंद्रा थार रॉक्स कई बड़े अपडेट और एडवांस्ड फीचर्स के साथ आई है।
इसका क्लासिक डिजाइन, शक्तिशाली इंजन और एडवांस फीचर्स इसे एक परफेक्ट एसयूवी बनाते है।
Mahindra Thar Roxx का डिजाइन –
थार रॉक्स का डिजाइन बेहद आकर्षक और मजबूत है, खास बात तो यह है कि इसमें 5-डोर दिए गए हैं, बता दे सामान्य थार दो-डोर वेरिएंट आती है।
वही थार रॉक्स में इस बार सनरूफ भी मिल रही है, जो काफी बड़ी है, वहीं इसका केबिन भी काफी आरामदायक और सुविधाजनक है।
दमदार इंजन के साथ आती है Mahindra Thar Roxx –
थार रॉक्स में 2 लीटर डीजल और 2 लीटर पेट्रोल दो इंजन विकल्प उपलब्ध हैं, ये दोनों ही इंजन काफी शक्तिशाली हैं और आपको किसी भी तरह के ऑफ-रोड ट्रैक को आसानी से पार करने में मदद करते हैं।
डीजल और पेट्रोल दोनों ट्रिम में आने वाली थार रॉक्स में रियर व्हील ड्राइव और फोर व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है।
बता दे थार रॉक्स की ऑफ-रोडिंग क्षमता अद्भुत है, इसके लो-रेंज गियरबॉक्स, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक लॉकिंग डिफरेंशियल और डिस्क ब्रेक सिस्टम इसे किसी भी मुश्किल रास्ते पर भी चलने में सक्षम बनाते हैं, साथ ही इसमें ट्रांसमिशन के भी दोनों ऑप्शन मिल रहे हैं।
12.99 लाख रुपए से शुरू होती है Mahindra Thar Roxx की कीमत –
अब अगर महिंद्रा की इस एसयूवी की कीमत की बात की जाए तो जानकारी के लिए आपको बता दे इसके बेस वेरिएंट Thar ROXX MX1 RWD की एक्स शोरूम कीमत 12.99 लाख रुपए रखी गई है।
जबकि इसका टॉप वेरिएंट Thar ROXX AX7L 4WD Diesel 20.99 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत के साथ आता है।