Interview Questions: मानव शरीर के किस अंग से बनती है बिजली? इंटरव्यू में पूछे जाते हैं बेहद मुश्किल सवाल
इंटरव्यू में उम्मीदवारों से कई ट्रिकी क्वेश्चंस पूछे जाते हैं. इसमें उनके सोचने के नजरिए से लेकर तार्किक शक्ति का भी परीक्षण किया जाता है.

Newz Fast, New Delhi इंटरव्यू में उम्मीदवारों से कई ट्रिकी क्वेश्चंस पूछे जाते हैं. इसमें उनके सोचने के नजरिए से लेकर तार्किक शक्ति का भी परीक्षण किया जाता है.
1. मानव शरीर के किस अंग से बिजली पैदा होती है?
जवाब- इंसान का दिमाग बिजली उत्पन्न करता है.
2. दुनिया के ऐसे कौन से देश हैं, जिनके पास रेल नेटवर्क नहीं है?
जवाब- भूटान, साइप्रस, आइसलैंड जैसे कुछ देशों के पास रेलवे नेटवर्क नहीं है.
3. मानव की एक आंख का वजन कितना होता है?
जवाब- मनुष्य की एक आंख का वजन करीब 8 ग्राम होता है.
4. कोई भी व्यक्ति 10 दिन बिना सोए कैसे रह सकता है?
जवाब- वह व्यक्ति रात में सो सकता है.
5. एक लीटर पानी में कितनी बूंदें होती हैं?
जवाब- एक लीटर पानी में करीब 20000 बूंद होती हैं.