Jhajjar News : कोख के दुश्मन : हरियाणा में 55 हजार में सौदा कर झोलाछाप बताते है लिंग, टीम ने किया पर्दाफास

Newz Fast, Jhajjar Jhajjar News : हरियाणा के झज्जर में पीएनडीटी की टीम ने अवैध रूप से भ्रूण लिंग जांच करने वाले एक गिरोह का पर्दाफास किया है। जिसमें टीम ने तीन लोगों को काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया है। जानकारी के अनुसार रोहतक के सीएमओ को लगातार...
 | 
Jhajjar News : कोख के दुश्मन : हरियाणा में 55 हजार में सौदा कर झोलाछाप बताते है लिंग, टीम ने किया पर्दाफास

Newz Fast, Jhajjar

Jhajjar News : हरियाणा के झज्जर में पीएनडीटी की टीम ने अवैध रूप से भ्रूण लिंग जांच करने वाले एक गिरोह का पर्दाफास किया है। जिसमें टीम ने तीन लोगों को काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया है।

जानकारी के अनुसार रोहतक के सीएमओ को लगातार सूचना मिल रही थी कि जिले में भ्रूण जांच गिरोह सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है।

पीएनडीटी की नोडल अधिकारी डॉक्टर ममता ने बताया कि रोहतक से टीम झज्जर के क्षेत्र में आई हुई थी। जिसके बाद जिले में भी एक टीम का गठन किया गया।

Jhajjar News : कोख के दुश्मन : हरियाणा में 55 हजार में सौदा कर झोलाछाप बताते है लिंग, टीम ने किया पर्दाफास

स्थानीय टीम ममें डॉक्टर रवि गोदारा, पीएडीटी डीलिंग अजय व 4th  कलास कर्मचारी प्रदीप को शामिल किया गया।

रोहतक टीम के डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर राजवीर संभरवाल, पीएनडीटी के नोडल अधिकारी डॉक्टर विकास सैनी, डॉक्टर विशाल चौधरी व जोगिंद्र के साथ संपर्क बनाकर वे तयशुदा स्थान नागरिक अस्पताल झज्जर के सामने पहुंचे।

Jhajjar News : कोख के दुश्मन : हरियाणा में 55 हजार में सौदा कर झोलाछाप बताते है लिंग, टीम ने किया पर्दाफास

जहां पर आरोपी दलाल सुमित ने महिला के साथ 55 हजार रूपये में लिंग जांच के लिए सौदा तय किया था। डॉक्टर ममता ने बताया कि सुमित फर्जी महिला ग्राहक से रुपए लेने के बाद उसे साथ लेकर वहां स्थित ऑस्कर हॉस्पिटल के अंदर चला गया।

उसने अल्ट्रासाउंड की पर्ची कटवाई तथा साथ में अपनी आईडी जमा कराते हुए महिला को उसकी भाभी बताया। थोड़ी देर में अल्ट्रासाउंड कराने के बाद सुमित ने महिला को गर्भ में लड़का होने की बात बताई।

Jhajjar News : कोख के दुश्मन : हरियाणा में 55 हजार में सौदा कर झोलाछाप बताते है लिंग, टीम ने किया पर्दाफास

इसके बाद उन्होंने महिला को चार रुपये वापिस देकर दलाल प्रदीप को देने की बात कही। इसके बाद इशारा मिलने पर पहले से ही तैनात पीएनडीटी ने सुमित को पकड़ लिया।

पूछताछ में उसने बताया कि उसके साथ छबीली गांव का झोलाछाप चिकित्सक ढीलू तथा एक अन्य साथी प्रदीप भी शामिल है। (Jhajjar News Haryana)

ये भी पढ़ें- UP Today News : महिला ने आठवें आशिक के साथ मिल सातवें पति की कर दी हत्या, ऐसे खुला राज

जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पीएनडीटी टीम द्वारा उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान आरोपित सुमित के कब्जे से 45 हजार रुपए मिले।

चार हजार रुपए महिला ग्राहक के पास से बरामद किए गए जो सुमित ने प्रदीप को देने के लिए दिए थे।

इसके अलावा अन्य रुपयों की रिकवरी अभी बाकी है। उन्होंने बताया कि निजी हास्पिटल के दस्तावेजों की जांच की गई जिनमें कोई गड़बडी नहीं पाई गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा नियमानुसार आगामी कार्यवाई अमल में लाई जा रही है।

WhatsApp Group Join Now