Indian Railway News: रेलवे का बड़ा कदम, ट्रेनों में स्‍लीपर की जगह लगेंगे थर्ड एसी इकोनामी कोच, जानें क्‍या होगा किराया

Newzfast, Railway News Indian Railway News रेलवे अब ट्रेनों में वातानुकूलित इकोनामी कोच लगाने जा रहा है । इस थर्ड एसी इकोनमी कोच का किराया थर्ड एसी श्रेणी से कम होगा, लेकिन सुविधाएं लगभग समान होंगी। रेल मंत्रालय ने पांच हजार किलोमीटर (किमी) तक इकोनामी कोच का किराया तय कर...
 | 
Indian Railway News: रेलवे का बड़ा कदम, ट्रेनों में स्‍लीपर की जगह लगेंगे थर्ड एसी इकोनामी कोच, जानें क्‍या होगा किराया

Newzfast, Railway News

Indian Railway News

रेलवे अब ट्रेनों में वातानुकूलित इकोनामी कोच लगाने जा रहा है । इस थर्ड एसी इकोनमी कोच का किराया थर्ड एसी श्रेणी से कम होगा, लेकिन सुविधाएं लगभग समान होंगी। रेल मंत्रालय ने पांच हजार किलोमीटर (किमी) तक इकोनामी कोच का किराया तय कर उसकी लिस्ट देश भर के मंडलों में भेज दी है। Indian Railway News

रेलवे की प्लानिंग है कि ट्रेनों से स्लीपर कोच हटाकर कम किराये पर एसी यात्रा करवाई जा सके। पूरी तरह एसी ट्रेन होने से इनकी स्पीड में भी इजाफा होगा। इसके अलावा इकोनमी कोच में 11 सीटें अतिरिक्त हैं, जबकि पूरी ट्रेन में 220 सीटें अतिरिक्त होंगी । Indian Railway News

Indian Railway News: रेलवे का बड़ा कदम, ट्रेनों में स्‍लीपर की जगह लगेंगे थर्ड एसी इकोनामी कोच, जानें क्‍या होगा किराया

थर्ड एसी इकोनामी कोच की किराया सूची जारी, स्लीपर कोच हटेंगे

पांच हजार किमी तक का इकोनामी क्लास का बेसिक किराया 3065 रुपये चार्ज किया जाएगा। यदि अंबाला से मुंबई (1572 किमी) की बात करें, तो इकोनामी क्लास का किराया थर्ड एसी की अपेक्षा 99 रुपये कम होगा। Indian Railway News

इसी तरह अंबाला से हावड़ा 1638 किमी का सफर यदि हम एसी थर्ड में करते हैं, तो बेसिक किराया 1633 रुपये लगता है, लेकिन अब यही किराया घटकर 1529 रुपये हो जाएगा। बेसिक किराये के अतिरिक्त रिजर्वेशन चार्ज और सुपर फास्ट चार्ज अलग होगा। Indian Railway News

इस तरह होगा इकोनमी क्लास का किराया

991 से 1000 किमी तक का किराया 1102 रुपये बेसिक तय किया गया है। इसी तरह 1976 से 2000 किमी तक का बेसिक किराया 1757 रुपये, 2951 से 3000 किमी तक का 2196 रुपये, 3951 से 4000 किमी तक का किराया 2631 रुपये, 4951 से 5000 किमी तक का किराया 3065 रुपये होगा। लंबी दूरी के किराये में राहत रहेगी। Indian Railway News

Indian Railway News: रेलवे का बड़ा कदम, ट्रेनों में स्‍लीपर की जगह लगेंगे थर्ड एसी इकोनामी कोच, जानें क्‍या होगा किराया

रेलवे की कोच फैक्टरियों में एसी इकोनमी कोच पर फोकस

एसी थर्ड क्लास में पहले 64 सीटें बुक हुआ करती थीं। रेलवे ने लिंक हाफमैन बाश (एलएचबी) डिब्बे में सीटों की संख्या 72 कर दी है, जबकि अब इन सीटों की संख्या बढ़ाकर 83 कर दी गई है। मौजूदा समय में अब भी 64 सीटों वाली थर्ड एसी कोच चल रहे हैं। रेलवे का फोकस है कि अब 83 सीटों वाले कोच ही बनाए जाएं। Indian Railway News

वित्त वर्ष 2020-21 में 100 डिब्बे था, जबकि अब चालू वित्त वर्ष 2021-22 में 158 इस तरह के डिब्बे बनाने का लक्ष्य रखा है। पंजाब की कपूरथला रेल कोच फैक्टरी में ये डिब्बे तैयार किए गए हैं, जो कई अन्य ट्रेनों को भेजे गए हैं। अमूमन एक कोच बनाने पर करीब तीन करोड़ रुपये खर्च होते हैं। आधुनिक कोच को बनाने पर तीन लाख रुपये अतिरिक्त खर्च हुए हैं। Indian Railway News

3729 एलएचबी कोच तैयार करने का लक्ष्य

रेलवे की आरसीएफ, आइसीएफ और एमसीएफ की बात करें, तो 2020-21 में 3729 लिंक हाफमैन बाश (एलएचबी) डिब्बे बनाने का लक्ष्य रखा गया है। आरसीफ में 1350, आइसीएफ 1350 तथा एमसीएफ में 1029 डिब्बे बनाने का लक्ष्य रखा है। Indian Railway News

इसी तरह आरसीएफ कपूरथला में मेमू 80 और एलआरसी 16 बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसी तरह अलग-अलग तरह के कोच चेन्नई आइसीएफ में 2387 और रायबरेली में एलएचबी 1029 और मेमू 200 बनाने का लक्ष्य है। Indian Railway News

WhatsApp Group Join Now